फोटो गैलरी

Hindi Newsयह आतंकी साजिश नहीं: आईजी, मेरठ जोन

यह आतंकी साजिश नहीं: आईजी, मेरठ जोन

शहर के पॉश इलाके पीएल शर्मा रोड स्थित दुर्गा कॉम्पलेक्स में दिवाली की रात जबरदस्त धमाका हुआ। इससे यहां के आसपास एक किलोमीटर का इलाका दहल गया। कॉम्पलेक्स की नौ दुकानें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। पांच से...

यह आतंकी साजिश नहीं: आईजी, मेरठ जोन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 25 Oct 2014 09:04 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के पॉश इलाके पीएल शर्मा रोड स्थित दुर्गा कॉम्पलेक्स में दिवाली की रात जबरदस्त धमाका हुआ। इससे यहां के आसपास एक किलोमीटर का इलाका दहल गया। कॉम्पलेक्स की नौ दुकानें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। पांच से अधिक दुकानों की दीवारें ढह गईं। विस्फोट में एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसे दिल्ली रेफर किया गया है।

गुरुवार को दिवाली की रात एक बजे तक इस रोड पर चहल-पहल थी। आसपास के लोगों के अनुसार लगभग 1.40 बजे कॉम्पलेक्स के अंदर पहला धमाका हुआ। एक से दो मिनट के अंदर एक के बाद एक लगातार चार धमाके हुए। आखिरी धमाका सबसे जबरदस्त था। फोटोस्टेट की दुकान के मालिक पवन इस दौरान यहां मौजूद थे। धमाके में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज धमाके से पूरा इलाका दहल गया और आसपास के लोग घरों से निकलकर बदहवास भागने लगे।

आधे घंटे के भीतर सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी भी यहां पहुंची, लेकिन कोई पुलिस अफसर नहीं पहुंचा। इस पर लोगों ने हंगामा कर दिया। घायल पवन को अस्पताल ले जाया गया। घटना के आठ घंटे के बाद आईजी सहित अन्य अधिकारी यहां पहुंचे। उसके बाद बम स्क्वायड, एसटीएफ, एटीएस, फोरेंसिक टीम पहुंची।

आला अधिकारी इसे विस्फोट तो मान रहे हैं मगर आतंकी साजिश से इंकार कर रहे हैं। बिजनौर ब्लास्ट के आतंकियों के तार इस रोड से जुड़े रहे हैं। पीएल शर्मा रोड की एक दुकान से आतंकियों ने लैपटॉप खरीदा था। इस कॉम्पलेक्स से उस दुकान की दूरी कुछ मीटर पर है। धमाकों की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई। एडीजी लॉ एंड आर्डर मुकुल गोयल ने घटना की जानकारी ली। सांसद राजेंद्र अग्रवाल सहित कई नेताओं ने विस्फोट को असामान्य बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।  
.........
प्रथम दृष्टया घटना बम विस्फोट की नहीं है। फोटोस्टेट की दुकान में अंदर आग लगी और जोरदार धमाका हुआ। दुकान में 40-50 किलो टोनर भी रखा था। दुकान में आग लगी और प्रेशर बना। इसी प्रेशर से दुकान के शटर और दीवार टूटी। बम निरोधक दस्ते, स्थानीय विधि विज्ञान विशेषज्ञ टीम और डॉग स्कवायड से जांच कराई। इसमें विस्फोटक का अंदाजा नहीं लग पाया है। अब आगरा से फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच-पड़ताल करा रहे हैं - आलोक शर्मा, आईजी जोन, मेरठ

पूरे मामले की जानकारी शासन को दे दी गई है। आतंकी साजिश जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है - पंकज यादव, डीएम, मेरठ 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें