फोटो गैलरी

Hindi Newsशिक्षा निदेशालय के प्रयास में कमी नहीं, स्कूलों के रिजल्ट में सुधार नहीं

शिक्षा निदेशालय के प्रयास में कमी नहीं, स्कूलों के रिजल्ट में सुधार नहीं

शिक्षा निदेशालय के काफी प्रयास के बावजूद सरकारी स्कूलों में रिजल्ट में सुधार नहीं हो पा रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में गुड़गांव 46.62 फीसदी के साथ19वें स्थान पर...

शिक्षा निदेशालय के प्रयास में कमी नहीं, स्कूलों के रिजल्ट में सुधार नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 06 May 2015 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा निदेशालय के काफी प्रयास के बावजूद सरकारी स्कूलों में रिजल्ट में सुधार नहीं हो पा रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में गुड़गांव 46.62 फीसदी के साथ19वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल 72.13 फीसदी रिजल्ट के साथ पांचवें स्थान पर था। सेकेंडरी में 13वें स्थान है।

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बुधवार की शाम रिजल्ट जारी कर दिया है, इसमें दो और एक विषय में रि-अपीयर आने वाले छात्रों की संख्या काफी है। ऐसे में बोर्ड और जिले का रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा काफी खराब रहा है।

शिक्षक नेताओं का कहना है कि रिजल्ट अच्छा न आने पर विभाग भी जिम्मेदार है। अधिकारी साल भर तक स्कूलों को लैब समझ पर प्रयोग करते रहते हैं। ऐसे में इसका असर रिजल्ट पर पड़ना स्वाभाविक है। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी प्रधान किशन कुमार ने ऐसा कहा।

10वीं जिलों का रिजल्ट-
महेन्द्रगढ़-56.33
झज्जर-51.78
सोनीपत-49.62
गुड़गांव-38.18
मेवात-25.46

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें