फोटो गैलरी

Hindi Newsराज्य के शिक्षा विभाग मे 81 दागी

राज्य के शिक्षा विभाग मे 81 दागी

राज्य के शिक्षा विभाग में 81 पदाधिकारी और कर्मचारी दागी हैं। निगरानी विभाग ने यह फेहरिस्त सौंपी है। ये सभी भ्रष्टाचार के आरोपी हैं। शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर इन पर हुई विभागीय कार्रवाई की जानकारी...

राज्य के शिक्षा विभाग मे 81 दागी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 19 Sep 2014 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के शिक्षा विभाग में 81 पदाधिकारी और कर्मचारी दागी हैं। निगरानी विभाग ने यह फेहरिस्त सौंपी है। ये सभी भ्रष्टाचार के आरोपी हैं। शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर इन पर हुई विभागीय कार्रवाई की जानकारी मांगी गई है। शिक्षा विभाग की सहमति के बाद इनके नाम वेबसाइट पर सार्वजनिक किए जाएंगे। निगरानी ब्यूरो इन पर आरोप-पत्र गठित कर चुका है।

शिक्षा विभाग के ये 81 दागी भ्रष्टाचार के 31 मामलों के आरोपी है। इसमें से कई के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई हो चुकी है। लेकिन विभागीय स्तर पर कार्रवाई लंबित है। निगरानी विभाग की अनुशंसा पर ऐसे लोगों के खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बोकारो के तत्कालीन डीसी पर भी आरोप
81 दागियों में से 26 बोकारो में सर्व शिक्षा अभियान में हुए करोड़ों के घोटाले के आरोपी हैं। इसमें बोकारो के तत्कालीन डीसी कुमार अरुण और डीडीसी सहित एक के बाद एक आए चार डीएसई को निगरानी ने कठघरे में खड़ा किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें