फोटो गैलरी

Hindi News'हुदहुद' की वजह से टला पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा

'हुदहुद' की वजह से टला पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुदहुद तूफान के कारण अपनी वाराणसी यात्रा को स्थगित कर दिया है। प्रधानमंत्री इस क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी...

'हुदहुद' की वजह से टला पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा
एजेंसीMon, 13 Oct 2014 12:29 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुदहुद तूफान के कारण अपनी वाराणसी यात्रा को स्थगित कर दिया है। प्रधानमंत्री इस क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि हुदहुद तूफान के चलते प्रधानमंत्री की पहली वाराणसी यात्रा को स्थगित करना पड़ रहा है। 

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री के नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। नया दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की तर्ज पर दो दिन का होगा। आशा है कि प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र की दो दिन की यात्रा में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव अपनाने पर चर्चा करेंगे और बीएचयू अस्पताल के ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में हुदहुद तूफान के प्रभाव से अगले 48 घंटों में भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है। हुदहुद तूफान कल आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में पहुंचा था।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें