फोटो गैलरी

Hindi Newsजनसमस्याएं नहीं सुन रहे एनडीएमसी के दो अधिकारी निलंबित

जनसमस्याएं नहीं सुन रहे एनडीएमसी के दो अधिकारी निलंबित

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीवर और सफाई की समस्याओं पर जनता की शिकायतों को लंबे समय से नजरंदाज कर रहे एनडीएमसी के दो अधिकारियों के निलंबित कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केजरीवाल ने रविवार...

जनसमस्याएं नहीं सुन रहे एनडीएमसी के दो अधिकारी निलंबित
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Apr 2015 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीवर और सफाई की समस्याओं पर जनता की शिकायतों को लंबे समय से नजरंदाज कर रहे एनडीएमसी के दो अधिकारियों के निलंबित कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केजरीवाल ने रविवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के पिलंजी गांव में औचक निरीक्षण कर इलाके में सीवर और सफाई की समस्या पाए जाने पर एक जूनियर इंजीनियर और एक सफाई निरीक्षक का निलंबित करने के  निर्देश दिए हैं। सोमवार को जारी आदेश में सरकार ने दोनों अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री कार्यालय में पिलंजी गांव से सफाई और सीवर की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिए जाने की ढेर सारी शिकायतें दी गई थी। इस पर केजरीवाल ने औचक निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद मीनाक्षी लेखी ने प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के तहत पिलंजी गांव को गोद लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें