फोटो गैलरी

Hindi Newsशराब पीने से मोटापे और डायबिटीज का खतरा

शराब पीने से मोटापे और डायबिटीज का खतरा

जाम छलकाते वक्त उसमें मौजूद कैलोरी को नजरअंदाज करना शरीर के लिए घातक हो सकता है। आप लिवर और किडनी संबंधी बीमारियों के साथ-साथ मोटापे, टाइप-2 डायबिटीज और हृदयरोगों के भी शिकार हो सकते हैं। ब्रिटेन...

शराब पीने से मोटापे और डायबिटीज का खतरा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Nov 2014 10:56 AM
ऐप पर पढ़ें

जाम छलकाते वक्त उसमें मौजूद कैलोरी को नजरअंदाज करना शरीर के लिए घातक हो सकता है। आप लिवर और किडनी संबंधी बीमारियों के साथ-साथ मोटापे, टाइप-2 डायबिटीज और हृदयरोगों के भी शिकार हो सकते हैं। ब्रिटेन स्थित रॉयल सोसाइटी फॉर पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने हालिया अध्ययन के आधार पर यह चेतावनी दी है।

उन्होंने पाया कि नियमित रूप से शराब पीने वाले 75 फीसदी लोगों को उसमें मौजूद कैलोरी की जानकारी ही नहीं होती। 60 फीसदी को यह भी पता नहीं कि इससे मोटापा बढ़ता है। दरअसल कई देशों में एल्कोहल खाद्य या पेय पदार्थों की श्रेणी में नहीं है। ऐसे में कंपनियों के लिए शराब में मौजूद कैलोरी की जानकारी देना जरूरी नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें