फोटो गैलरी

Hindi Newsजीवन-कौशल पर होगा सीबीएसई का सम्मेलन

जीवन-कौशल पर होगा सीबीएसई का सम्मेलन

छात्रों को बेहतर शिक्षा देने और जीवन कौशल पर सीबीएसई बोर्ड राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इसमें स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षा पर काम करने वाले संगठन, शहरों के शिक्षा निदेशक व अन्य शिक्षाविद्...

जीवन-कौशल पर होगा सीबीएसई का सम्मेलन
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 21 Aug 2014 12:46 PM
ऐप पर पढ़ें

छात्रों को बेहतर शिक्षा देने और जीवन कौशल पर सीबीएसई बोर्ड राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इसमें स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षा पर काम करने वाले संगठन, शहरों के शिक्षा निदेशक व अन्य शिक्षाविद् चर्चाएं करेंगे।

सम्मेलन अक्तूबर में कोची और दिसंबर में रायपुर में आयोजित किया जाएगा। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि इस दौरान शिक्षा को समझने पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। इस बात पर विचार-विमर्श किया जाएगा कि बच्चों को कौशल सिखाने की नई विधियां क्या हों। माता-पिता व शिक्षका जीवन-कौशल से जुड़े शिक्षा के सार को छात्रों को कैसे समझाएं, इस पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए पैनल चर्चाएं व सत्र कई उप-विषयों पर होंगे। किशोरों की शिक्षा, शिक्षण के वैकल्पिक मार्गो से लेकर मूल्यांकन के तरीकों, पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों की समीक्षा भी की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें