फोटो गैलरी

Hindi Newsहजारीबाग कल से रेलवे के नक्शे पर

हजारीबाग कल से रेलवे के नक्शे पर

उत्तरी छोटानागपुर का प्रमंडलीय मुख्यालय हजारीबाग शुक्रवार को रेलवे के नक्शे पर आ जाएगा। दिन में 3.35 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर हजारीबाग-कोडरमा रेलखंड...

हजारीबाग कल से रेलवे के नक्शे पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 19 Feb 2015 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरी छोटानागपुर का प्रमंडलीय मुख्यालय हजारीबाग शुक्रवार को रेलवे के नक्शे पर आ जाएगा। दिन में 3.35 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर हजारीबाग-कोडरमा रेलखंड का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित कई मंत्री और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

हजारीबाग डीसी सुनील कुमार और एसपी अखिलेश कुमार झा के नेतृत्व में तीन एसपी, 20 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर, 94 दारोगा, सैकड़ों एएसआइ, एक हजार जवान और सैकडमें मजिस्ट्रेट को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंच के आसपास डी आकार की सुरक्षा व्यवस्था होगी। पूरा मंच एसपीजी के हवाले होगा।

प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक एसपीजी के अधिकारी पूरे कार्यक्रम पर नियंत्रण करेंगे। इस दौरान बम डिस्पोजल और डॉग स्कवॉड की दो टीमें तैनात रहेंगी। एंटी साबोटाज टीम भी मौजूद रहेगी। समारोह स्थल के पास अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां केंद्र व राज्य के वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी कैंप किए हुए हैं।

समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, विधायक मनीष जायसवाल के साथ क्षेत्र के सभी विधायक भी उपस्थित रहेंगे। हजारीबाग में समारोह को लेकर भारी उत्साह है। शिक्षण संस्थानों को दोपहर 12 बजे छुट्टी करने को कहा गया है। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेंगी। हजारीबाग से कोडरमा के बीच डीएमयू ट्रेन चलेगी। करीब 79 किलोमीटर की दूरी तय करने में इसे दो घंटे का समय लगेगा। इसका टिकट 20 रुपए तय किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें