फोटो गैलरी

Hindi Newsझूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप

झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप

भारत कॉलोनी निवासी एक महिला ने सेंट्रल पुलिस जोन की महिला सेल पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। महिला ने प्रधानमंत्री और मानवाधिकार आयोग को शिकायत देकर न्याय की मांग की है। भारत...

झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 30 Jul 2014 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत कॉलोनी निवासी एक महिला ने सेंट्रल पुलिस जोन की महिला सेल पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। महिला ने प्रधानमंत्री और मानवाधिकार आयोग को शिकायत देकर न्याय की मांग की है। भारत कॉलोनी निवासी संतोष का आरोप है कि 10 जून को भूपानी थाना पुलिस ने दुष्कर्म का एक झूठा मुकदमा दर्ज किया था। 17 जून को महिला सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिर उसे अदालत में पेशकर जेल भेज दिया गया। 17 दिन बाद उसे अदालत से जमानत मिली है। उसका कोई कसूर भी नहीं था। उसने छेड़छाड़ के मामले में खेड़ी पुल के पूर्व चौकी इंचार्ज और पूर्व थाना एसएचओ की 1 लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत लेने की शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी थी। शिकायत का बदला लेने के लिए उसे झूठे मामले में फंसा दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें