फोटो गैलरी

Hindi Newsजनवरी 2016 तक 1000 हॉटस्पॉट पर वाईफाई

जनवरी 2016 तक 1000 हॉटस्पॉट पर वाईफाई

दिल्ली सरकार राजधानी को मुफ्त वाईफाई युक्त शहर बनाने के लिए पहले चरण में 1000 वाईफाई हॉटस्पॉट से यह सेवा शुरू कर देगी। सरकार के आईटी विभाग के वाईफाई टास्क फोर्स की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक के बाद...

जनवरी 2016 तक 1000 हॉटस्पॉट पर वाईफाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Apr 2015 10:36 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली सरकार राजधानी को मुफ्त वाईफाई युक्त शहर बनाने के लिए पहले चरण में 1000 वाईफाई हॉटस्पॉट से यह सेवा शुरू कर देगी। सरकार के आईटी विभाग के वाईफाई टास्क फोर्स की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक के बाद वाईफाई परियोजना के प्रभारी आदर्श शास्त्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का मकसद सिर्फ लोगों को मुफ्त वाईफाई देना नहीं है बल्कि इसकी मदद से दिल्ली को डिजिटल सिटी बनाना है। आईटी मंत्री के संसदीय सचिव शास्त्री ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना का कारगर बनाने के लिए संचार कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए दिल्ली संवाद आयोग के साथ गठित टास्क फोर्स सुरक्षा और निजता सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें