फोटो गैलरी

Hindi Newsपाकिस्तान में ही छिपा है आतंकी दाऊद: राजनाथ

पाकिस्तान में ही छिपा है आतंकी दाऊद: राजनाथ

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाक पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, ‘भारत में आतंकवाद घरेलू नहीं  बल्कि बाहरी है और यह पाक द्वारा प्रायोजित है। देश के सबसे वांछित आतंकी दाऊद इब्राहिम को भी उसी ने...

पाकिस्तान में ही छिपा है आतंकी दाऊद: राजनाथ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Nov 2014 01:14 AM
ऐप पर पढ़ें

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाक पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, ‘भारत में आतंकवाद घरेलू नहीं  बल्कि बाहरी है और यह पाक द्वारा प्रायोजित है। देश के सबसे वांछित आतंकी दाऊद इब्राहिम को भी उसी ने पनाह दे रखी है।’ गृह मंत्री ने शनिवार को हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में कहा कि दाऊद को लाने के लिए पाक पर कूटनीतिक दबाव बनाया जा रहा है।

राजनाथ ने पाक के उस दावे को भी खारिज किया जिसमें उसने कहा है कि भारत में आतंकवाद के लिए गैर-सरकारी तत्व जिम्मेदार हैं। सिंह ने कहा, ‘मैं पाक से पूछना चाहता हूं कि क्या आईएसआई गैर-सरकारी है? हाफिज सईद (मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड) की मदद कौन कर रहा है? हमने कई बार पाक से मुंबई हमले के दोषियों पर कार्रवाई की अपील की लेकिन उसने कदम पीछे खींच लिए।’

वार्ता सिर्फ तभी संभव
राजनाथ ने कहा, पाक से वार्ता के लिए भारत तैयार है लेकिन इसके लिए पहले इस्लामाबाद को कदम उठाना पड़ेगा।

वरना वार्ता मुश्किल
पाक पीएम द्वारा पहले कश्मीरी नेताओं से वार्ता पर राजनाथ बोले, अगर पाक का रुख साफ है तो हमारा रुख भी साफ है।

हर चुनौती को तैयार
बाहरी खतरे : राजनाथ ने कहा, ‘अलकायदा द्वारा एशिया में पैर पसारने, आईएस द्वारा सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को बहकाने, सीमा उल्लंघन समस्याएं और तटीय सुरक्षा जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार तैयार है।’

भीतरी खतरे : बकौल राजनाथ देश अभी नक्सलवाद और पूर्वोत्तर के उग्रवाद जैसे खतरों से भी जूझ रहा है। मगर देश के हर नागरिक को (फिर चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो) सुरक्षा मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

अटल बिहारी वाजपेयी कहते हैं कि दोस्त बदले जा सकते हैं, पड़ोसी नहीं। इसलिए भारत भी पाक से दोस्ताना रिश्ते चाहता है। मगर पाक का रुख सकारात्मक नहीं है। - राजनाथ सिंह

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें