फोटो गैलरी

Hindi Newsहरियाणा में 26 वरिष्ठ नौकरशाहों का तबादला

हरियाणा में 26 वरिष्ठ नौकरशाहों का तबादला

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 26 वरिष्ठ नौकरशाहों का तबादला कर दिया है। एक प्रवक्ता ने गुरुवार को...

हरियाणा में 26 वरिष्ठ नौकरशाहों का तबादला
एजेंसीThu, 13 Nov 2014 03:18 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 26 वरिष्ठ नौकरशाहों का तबादला कर दिया है।

एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव रैंक के 14 और प्रधान सचिव रैंक के 12 नौकरशाहों का स्थानांतरण किया गया है। पिछले महीने 26 तारीख को सत्ता में आने के बाद 15 दिनों में खट्टर सरकार द्वारा आदेशित नौकरशाहों का यह पहला बड़ा स्थानांतरण है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) राजन कुमार गुप्ता को वित्त विभाग से ऊर्जा एवं अक्षय ऊर्जा विभाग में भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के एसीएस नवराज संधू को विकास एवं पंचायती राज सौंपा गया है। एसीएस रोशन लाल अब आबकारी, कराधान और खनन विभाग देखेंगे, जबकि एसीएस हरदीप कुमार सार्वजनिक कार्य विभाग संभालेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रह चुके एस.एस. ढिल्लन पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग के एसीएस और के.के. खंडेलवाल खेल विभाग में एसीएस होंगे। रामनिवास स्वास्थ्य के एसीएस होंगे।

पी. रघुवेंद्र राव अब शहरी एवं ग्राम योजना, शहरी एस्टेट एवं आवास विभागों को संभालेंगे। हुड्डा कार्यकाल में इन विभागों को संभालने वाले एसीएस टी.सी. गुप्ता को विद्यालय शिक्षा का प्रधान सचिव बनाया गया है।

पी.के. महापात्र गृह विभाग के नए एसीएस होंगे। पी.के. दास वित्त विभाग के नए प्रधान सचिव और देवेंदर सिंह उद्योगों के नए प्रधान सचिव होंगे। खट्टर ने पहले संजीव कौशल को अपना प्रधान सचिव नियुक्त किया था। मुख्यमंत्री कार्यालय में दो अतिरिक्त सचिव सुमिता मिश्रा और राकेश गुप्ता को भी नियुक्त किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें