फोटो गैलरी

Hindi Newsहरियाणा में भाजपा को मिले 33.2 प्रतिशत वोट

हरियाणा में भाजपा को मिले 33.2 प्रतिशत वोट

हरियाणा की 12 वीं विधानसभा के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को राज्य में 1967 से लेकर अब तक के चुनावी इतिहास में सर्वाधिक 33.2 प्रतिशत वोट मिले हैं जिनके सहारे पाटी न केवल 90 सदस्यीय विधानसभा में 47...

हरियाणा में भाजपा को मिले 33.2 प्रतिशत वोट
एजेंसीMon, 20 Oct 2014 02:08 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा की 12 वीं विधानसभा के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को राज्य में 1967 से लेकर अब तक के चुनावी इतिहास में सर्वाधिक 33.2 प्रतिशत वोट मिले हैं जिनके सहारे पाटी न केवल 90 सदस्यीय विधानसभा में 47 सीटें जीतने बल्कि स्पष्ट बहुमत हासिल करने में भी सफल रही। 

भाजपा को वर्ष 2009 के विधानसभा चुनावों में महज 9.04 प्रतिशतवोट मिले थे और वह केवल चार सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी। भाजपा को इस बार 4125258 मत मिले हैं।  

गत चुनावों में वर्ष 25.79 प्रतिशत वोट लेकर 31 सीटों के साथ दूसरे नम्बर पर रहने वाली इंडियन नेशनल लोकदल का मत प्रतिशत इस बार कम हुआ है और उसे 24.। प्रतिशत वोट मिले। पार्टी इस बार भी दूसरे नम्बर पर रही है लेकिन उसकी सीटें घट कर 19 ही रह गई। उसे इस बार 2996203 मत मिले हैं। 

वहीं राज्य में गत दस वर्ष से सत्तारूढ़ कांग्रेस का इस बार मत प्रतिशत औंधे मुंह गिर गया और पार्टी 20.06 प्रतिशत यानि 2557940 मतों के साथ 15 सीटें ही जीत पाई जबकि वर्ष 2009 के विधानसभा चुनावों में वह 35.08 प्रतिशत वोट लेकर 40 सीटें जीतने में सफल रही थी। इस चुनाव में निर्दलीय 10.6 प्रतिशत वोट 5 सीटों पर जीत हासिल करने कामयाब रहे। गत विधानसभा चुनावों में सात निर्दलीय जीते थे। 

वर्ष 2009 के चुनावें में छह सीटों पर विजयी रही हरियाणा जनहित कांग्रेस को इस बार दो सीटें ही मिलीं 443444 यानि 3.6 प्रतिशत वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी 4.4 प्रतिशत वोट लेकर एक सीट तथा शिरोमणि अकाली दल 0.6 प्रतिशत वोट लेकर एक सीट पर विजयी रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें