फोटो गैलरी

Hindi Newsविदेशी पूंजी भंडार 50 करोड़ डॉलर बढ़ा

विदेशी पूंजी भंडार 50 करोड़ डॉलर बढ़ा

देश का विदेशी पूंजी भंडार 24 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में 49.55 करोड़ डॉलर बढ़कर 314.1779 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,282.9 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी...

विदेशी पूंजी भंडार 50 करोड़ डॉलर बढ़ा
एजेंसीSat, 01 Nov 2014 10:01 AM
ऐप पर पढ़ें

देश का विदेशी पूंजी भंडार 24 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में 49.55 करोड़ डॉलर बढ़कर 314.1779 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,282.9 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े में यह जानकारी दी।

विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 53.22 करोड़ डॉलर बढ़कर 288.332 अरब डॉलर हो गया, जो 17,692.7 अरब रुपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.0134 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,233.1 अरब रुपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 2.7 करोड़ डॉलर घटकर 4.2898 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 262.7 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 97 लाख डॉलर घटकर 1.5427 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 94.4 अरब रुपये के बराबर है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें