फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली सरकार जनधन योजना शुरू करने की तैयारी में

दिल्ली सरकार जनधन योजना शुरू करने की तैयारी में

दिल्ली सरकार वित्तीय समावेशन को लक्षित महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू करने की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने पहले भाषण में इस योजना की घोषणा की...

दिल्ली सरकार जनधन योजना शुरू करने की तैयारी में
एजेंसीMon, 25 Aug 2014 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली सरकार वित्तीय समावेशन को लक्षित महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू करने की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने पहले भाषण में इस योजना की घोषणा की थी।

इस योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति का एक बैंक खाता खोला जाएगा और उन्हें बीमा सुरक्षा दी जाएगी। प्रधानमंत्री 28 अगस्त को इस योजना का शुभारंभ करेंगे। दिल्ली सरकार की मिशन निदेशक (मिशन कन्वर्जेंन्स) डॉ मधु तेवतिया ने बताया कि नये बैंक खाते खोलने की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक सुविधा संगम अपने 130 जेंडर रिसोर्स सेंटर (जीआरसी) के जरिए प्रमुख बैंकों के साथ काम करेगा।

उन्होंने बताया कि लोगों के लिए बैंक खाते खोलने के बारे में जागरूकता फैलाने को लेकर जीआरसी कर्मचारियों को आवश्यक प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें