फोटो गैलरी

Hindi Newsडीयू उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन की इजाजत देगा

डीयू उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन की इजाजत देगा

दिल्ली विश्वविद्यालय ने उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के कार्य को बहाल करने का फैसला किया है जिसे विभिन्न परीक्षक मूल्यांकन प्रणाली पेश होने के बाद पिछले साल रोक दिया गया था। संयुक्त कुल सचिव...

डीयू उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन की इजाजत देगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Oct 2014 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विश्वविद्यालय ने उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के कार्य को बहाल करने का फैसला किया है जिसे विभिन्न परीक्षक मूल्यांकन प्रणाली पेश होने के बाद पिछले साल रोक दिया गया था। संयुक्त कुल सचिव अकादमिक राम दत्त ने सोमवार को कहा है कि कई परीक्षकों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच किए जाने के बाद रोके जा चुके उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के काम को वापस लाया जा रहा है। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच एक ही परीक्षक करेंगे।

गौरतलब है कि डीयू ने पिछले साल पुनर्मूल्यांकन प्रणाली को रद्द करने का फैसला किया था। इसकी जगह दोबारा जांच की व्यवस्था को लाया गया था जिसमें सिर्फ अंकों के जोड़ में हुई गलती को सुधारा जाता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें