फोटो गैलरी

Hindi Newsएक साल के भीतर मारे गए 12 पुलिसकर्मी

एक साल के भीतर मारे गए 12 पुलिसकर्मी

दिल्ली पुलिस के 12 जवान बीते एक साल में अपनी डय़ूटी करते हुए शहीद हो गए। शहीदी दिवस के अवसर पर इन पुलिसकर्मियों सहित देश के अन्य हिस्सों में शहीद हुए जवानों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि...

एक साल के भीतर मारे गए 12 पुलिसकर्मी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Oct 2014 09:27 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली पुलिस के 12 जवान बीते एक साल में अपनी डय़ूटी करते हुए शहीद हो गए। शहीदी दिवस के अवसर पर इन पुलिसकर्मियों सहित देश के अन्य हिस्सों में शहीद हुए जवानों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। न्यू पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी ने इन 12 पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी दी। यह पुलिसकर्मी एक सितम्बर 2013 से 31 अगस्त 2014 के बीच शहीद हुए हैं। वर्ष 2012-13 में दिल्ली पुलिस के 17 जवान शहीद हुए थे।

पुलिस के अनुसार देशभर में कुल 662 पुलिसकर्मी बीते एक वर्ष में शहीद हुए हैं। इनमें से सबसे अधिक 205 पुलिसकर्मी पंजाब में शहीद हुए। जबकि उत्तर प्रदेश में 126 पुलिसकर्मी किसी न किसी वारदात का शिकार बन गए। पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के शहीद हुए जवानों में इंस्पेक्टर अशोक कुमार, एसआई हेमराज, हवलदार रवीन्द्र सिंह, अशोक कुमार, महावीर प्रसाद, सिपाही प्रवीण चौधरी, विनोद कुमार, माना राम, बिंटू, प्रहलाद मीणा, शिव राज सिंह, विकास कुमार हैं।

सिपाही शिव राज सिंह की बीते जुलाई माह में बदमाशों ने गोली मारकर ज्योति नगर में हत्या कर दी थी। वहीं बीते दिसम्बर माह में एक्साइज विभाग में तैनात सिपाही विनोद कुमार ने शराब लेकर जा रही गाड़ी को रोका तो उसमें सवार लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। कार्यक्रम में पहुंचे सेवानिवृत पुलिस आयुक्त एमबी कौशल, टीआर कक्कड़ और नीरज कुमार ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी किरण बेदी, दीप चंद, यूएनबी राव, आदित्य आर्य आदि ने भी शहीदों को श्रद्वांजलि दी।

55 साल से मनाया जा रहा शहीदी दिवस
जानकारी के अनुसार 21 अक्तूबर 1959 को भारतीय पुलिस के कुछ जवान लद्दाख में सुरक्षा के लिए तैनात थे। उसी समय अचानक चीन की सेना ने उनके ऊपर हमला कर दिया जो पहले से ही पहाड़ के पीछे छिपे बैठे थे। इस हमले में भारतीय पुलिस के दस जवान शहीद हो गए थे। उस समय से इन बहादुर पुलिसकर्मियों की याद में शहीदी दिवस मनाया जाता है।

बीते एक वर्ष में शहीद हुए जवान
आंध्र प्रदेश-03, आसाम-06, अंडमान एवं निकोबार-01, बिहार-16, छत्तीसगढम्-19, गुजरात-05, हिमाचल प्रदेश-06, जम्मू कश्मीर-16, झारखंड-18, कर्नाटका-10, मध्य प्रदेश-04, महाराष्ट्र- 16, मणिपुर, 03, नागालैंड-01, उडम्ीसा-06, पंजाब-205, राजस्थान 03, तमिलनाडू-01, उत्तर प्रदेश-126, उत्तराखंड-16, पश्चिम बंगाल-21, अरुणाचल प्रदेश-03, केरला-02, मेघालय-09, तेलंगाना-03, बीएसएफ-42, सीबीआई-02, सीआईएसएफ-07, सीआरपीएफ 43, आईटीबीपी-11, एनसीबी-01, आरपीएफ-13, एनआईए-01, एसपीजी-01, एसएसबी-10

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें