फोटो गैलरी

Hindi Newsराहत: एयरपोर्ट पर लीक पदार्थ रेडियोएक्टिव नहीं

राहत: एयरपोर्ट पर लीक पदार्थ रेडियोएक्टिव नहीं

दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह तुर्की से आया रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। मगर शाम को दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक नहीं हुआ...

राहत: एयरपोर्ट पर लीक पदार्थ रेडियोएक्टिव नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 30 May 2015 12:29 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह तुर्की से आया रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। मगर शाम को दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक नहीं हुआ था।

परमाणु ऊर्जा बोर्ड ने भी बताया कि विनाइल पायरोडाइन नाम का पदार्थ लीक हुआ था, जो रेडियोएक्टिव नहीं है। इससे पहले रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर मिलने पर एनडीआरएफ और अटॉमिक एनर्जी रेडिएशन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सुबह 4.35 बजे तुर्की से एक खेप दिल्ली पहुंची थी। करीब नौ बजे आपदा प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि रेडियोएक्टिव लीकेज हुआ है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें