फोटो गैलरी

Hindi Newsभ्रष्टाचार पर आप ने भाजपा पर साधा निशाना

भ्रष्टाचार पर आप ने भाजपा पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को निशाना साधा। पार्टी ने ब्लैक मनी 150 दिनों में वापस लाने के वादे को भी याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा अब असंगत तर्क दे रही है। आप ने कहा कि...

भ्रष्टाचार पर आप ने भाजपा पर साधा निशाना
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Oct 2014 09:38 PM
ऐप पर पढ़ें

आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को निशाना साधा। पार्टी ने ब्लैक मनी 150 दिनों में वापस लाने के वादे को भी याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा अब असंगत तर्क दे रही है। आप ने कहा कि पिछले हफ्ते सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी थी कि अंतरराष्ट्रीय समझौतों की वजह से लोगों के नाम सामने नहीं ला सकते हैं और मंगलवार को वित्त मंत्री कहते हैं कि अगर काले धन खाताधारकों के नाम उजागर होने पर कांग्रेस को शर्मिदा होना पड़ेगा।

पार्टी ने इस मामले में कई सवाल भी उठाए हैं। क्या सुप्रीम कोर्ट के सामने अपने वादे से मुकरने की यही वजह है? क्या यह भाजपा और कांग्रेस के बीच का मामला है? क्या देश के लोगों को यह जानने का हक नहीं है कि उन्हें कौन लूट रहा है?

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें