फोटो गैलरी

Hindi Newsसमय आ गया है कि भाजपा सरकार से बाहर हो जाए:बाजवा

समय आ गया है कि भाजपा सरकार से बाहर हो जाए:बाजवा

कांग्रेस ने पंजाब में अग्रिम कर के मुद्दे पर अकाली दल-भाजपा गठबंधन में एक तरह से मतभेद पर चुटकी लेते हुए आज कहा कि समय आ गया है जब भाजपा सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग हो जाए। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष...

समय आ गया है कि भाजपा सरकार से बाहर हो जाए:बाजवा
एजेंसीSat, 26 Jul 2014 12:38 AM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस ने पंजाब में अग्रिम कर के मुद्दे पर अकाली दल-भाजपा गठबंधन में एक तरह से मतभेद पर चुटकी लेते हुए आज कहा कि समय आ गया है जब भाजपा सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग हो जाए। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कारोबारियों के भंडारों पर राज्य सरकार द्वारा लगाये गये अग्रिम कर की वापसी के लिए भाजपा नेताओं की बार बार की जा रही मांगों को हास्यास्पद और विडंबना करार दिया।

बाजवा ने यहां जारी बयान में कहा कि राज्य सरकार में फैसले पिता-पुत्र यानी मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल लेते हैं तथा अन्य का कोई महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि बादल सरकार गठबंधन के सहयोगी दल की अनदेखी कर रही है जबकि वह भाजपा के समर्थन पर है।

स्थानीय निकाय मंत्री और भाजपा नेता अनिल जोशी ने कल चेतावनी दी थी कि सोमवार तक अग्रिम कर वापस नहीं लिया गया तो वह विरोध प्रदर्शन करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें