फोटो गैलरी

Hindi Newsगोरखपुर में बरौनी एक्सप्रेस से भिड़ी कृषक एक्सप्रेस, 14 मरे

गोरखपुर में बरौनी एक्सप्रेस से भिड़ी कृषक एक्सप्रेस, 14 मरे

मंगलवार रात गोरखपुर की नन्दानगर रेलवे क्रासिंग पर बरौनी एक्सप्रेस से कृषक एक्सप्रेस की टक्कर में बुधवार सुबह मृतकों की संख्या 14 हो गई। घायलों की संख्या भी करीब साठ तक पहुंच गई है। एनईआर के कार्यवाहक...

गोरखपुर में बरौनी एक्सप्रेस से भिड़ी कृषक एक्सप्रेस, 14 मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 01 Oct 2014 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार रात गोरखपुर की नन्दानगर रेलवे क्रासिंग पर बरौनी एक्सप्रेस से कृषक एक्सप्रेस की टक्कर में बुधवार सुबह मृतकों की संख्या 14 हो गई। घायलों की संख्या भी करीब साठ तक पहुंच गई है। एनईआर के कार्यवाहक जीएम मधुरेश कुमार ने 12 मौतों की पुष्टि की है, वहीं रेल मंत्री ने ट्विटर पर 14 यात्रियों की मौत होने की पुष्टि की है। रेल प्रशासन ने कृषक एक्सप्रेस के दोनों ड्राइवरों को सस्पेंड कर दिया है। इस हादसे की जांच सीआरएस करेंगे।

बरौनी की तीनों क्षतिग्रस्त बोगियों में फंसे यात्रियों को निकालने का काम बुधवार सुबह साढ़े सात बजे खत्म हुआ। घायलों को एयरफोर्स, मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल और रेलवे हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य पूरी रात चलता रहा। क्षतिग्रस्त रेल लाइन को ठीक करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी रखा गया है। ट्रैक पर पलटी तीनों बोगियों को सुबह सात बजे तक हटा दिया गया था। उम्मीद है दोपहर बाद ट्रैक संचलन लायक बना दिया जाएगा।

पूर्व मध्य रेलवे के जीएम मधुरेश कुमार, जो एनईआर के भी कार्यवाहक जीएम हैं, सुबह सवा सात बजे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हादसे में मारे गए यात्रियों की संख्या बारह बताई। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि घायलों एवं मृतक आश्रितों को मुआवजा राशि बांटी जा रही है। प्रथम दृष्टया घटना की वजह कृषक एक्सप्रेस के लोको पायलट (ड्राइवर) द्वारा रेड सिग्नल को नजर अंदाज कर आगे बढ़ना प्रतीत हो रहा है। लिहाजा लोको पायलट रामबहादुर और असिस्टेण्ट लोको पायलट सत्यजीत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। हादसे की जांच कमिश्नर आॠफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) करेंगे।

रेल प्रशासन ने दावा किया कि सुबह दस बजे तक अप और अपराह्न दो बजे तक डाउन दिशा के ट्रैक को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। दोनों ट्रैक बाधित होने से करीब तीन दर्जन ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है। ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बरौनी एक्सप्रेस के पटरी से उतरे डिब्बों को बगल की पटरी से गुजर रही कृषक एक्सप्रेस के इंजन ने टक्कर मार दी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि कल रात 10 बजकर 47 मिनट पर गोरखपुर तथा कैंट रेलवे स्टेशनों के बीच नन्दानगर रेलवे क्रॉसिंग के पास लखनऊ से बरौनी जा रही एक्सप्रेस के पीछे के तीन डिब्बे दुर्घटनावश पटरी से उतर गये थे। बरौनी एक्सप्रेस के इन डिब्बों को बगल की पटरी से गुजर रही कृषक एक्सप्रेस के इंजन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर से बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये।

सिंह ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स, गोरखा रेजीमेंट तथा रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए डिब्बों से घायल यात्रियों को निकालने का काम शुरू किया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जानकारी देने और पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नम्बर शुरू किये गये हैं। जो गोरखपुर के लिए 05513303365 और 09794846980, लखनऊ के लिए 05222233042, छपरा के लिए 09006693233 तथा बनारस के लिए 09919041978 हैं।photo1

दुर्घटना के बाद राहत कार्य के लिए गोरखपुर से दुर्घटना चिकित्सा राहत वाहन, दुर्घटना राहत वाहन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं तथा बचाव कार्य पूरी तेजी से चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। सिंह ने बताया कि कृषक एक्सप्रेस के लोको पायलट राम बहादुर एवं सहायक लोको पायलट सत्यजीत को निलंबित कर दिया गया है। दुर्घटना के फलस्वरूप रेलमार्ग बाधित होने के कारण कई रेलगाड़ियों का संचालन निरस्त कर दिया गया है और अनेक ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।photo2

रात ढाई बजे तक का मंजर इस तरह था कि बरौनी की दो बोगियों को गैस कटर से काटने का काम शुरू नहीं हो पाया था। दोनों बोगियों में काफी यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। कृषक एक्सप्रेस को पीछे से इंजन लगाकर कुसुम्ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचा दिया गया था। हादसे के वक्त तेज आवाज हुई। आवाज सुन इलाकाई लोगों के साथ ही पास के एयरफोर्स, गोरखा भर्ती डिपो के जवान और पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। राहत कार्य तुरन्त शुरू कर दिया गया।photo3

मंगलवार रात करीब 11 बजे गोरखपुर जंक्शन से बरौनी एक्सप्रेस खुली। ट्रेन नंदानगर के आगे कैंची क्रॉसिंग पार कर रही थी। यहां होम सिग्नल पर कृषक एक्सप्रेस को रुकना था, लेकिन ड्राइवर लाल सिग्नल को नजरअंदाज करते आगे बढ़ गया। सिग्नल से करीब दो सौ मीटर आगे कैंची क्रॉसिंग को बरौनी एक्सप्रेस पार कर रही थी। कृषक के इंजन ने बरौनी एक्सप्रेस के आगे से पांचवें अनारक्षित कोच को टक्कर मारी। इंजन कोच को बीचोबीच चीरते हुए बढ़ गया। इस दौरान बरौनी की छठवीं, सातवीं और आठवीं अराक्षित बोगियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गईं।photo4

यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर इलाकाई लोग दौड़ पड़े। पुलिस भी पहुंच गई। इस बीच पास स्थित एयरफोर्स स्टेशन का साइरन बजा और वायुसैनिक घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। गोरखा भर्ती डिपो के जवान भी पहुंच गए और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। सबसे बाद में रेलवे की टीम पहुंची। कृषक एक्सप्रेस से वाराणसी से आ रहे गोरखपुर शहर के कारोबारी भीष्म चौधरी ने बताया कि नन्दानगर क्रॉसिंग के पास अचानक ट्रेन दो बार झटका खाई। बर्थ पर बैठे और लेटे यात्री नीचे गिर गए। तभी तेज धमाका हुआ। बाहर निकलने पर पता चला कि कृषक की बरौनी एक्सप्रेस से टक्कर हो गई है।photo5

रेलवे ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर
डीएम रंजन कुमार को नंदानगर रेलवे क्रॉसिंग पर दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर की जानकारी मिली, तो वे अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य में उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को लगा दिया। उन्होंने तत्काल हेल्प लाइन नम्बर 0551-2201796 जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि रेल हादसे सम्बंधित कोई भी सूचना इस नम्बर पर दी जा सकती है। इस नम्बर से लोग घटना के बारे में जानकारी भी कर सकेंगे।photo6

खटाक की आवाज के साथ मचा कोहराम
वाराणसी से गोरखपुर आ रहे पादरी बाजार के मानस विहार निवासी मोहित कृषक एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार थे। उनका कहना है कि वे सो रहे थे। अचानक खटाक की आवाज हुई। झटका लगा। कुछ यात्री बर्थ से गिर गए। वे लोग कोच से निकले तो मंजर देख कलेजा दहल उठा। सामने तीन बोगियां पलटी थीं। बुरी तरह क्षतिग्रस्त बोगियों में चीख-पुकार मची थी। कई यात्री बोगियों के नीचे बुरी तरह पिस गए थे। कुछ ही देर में आसपास के लोग जुट गए। दोनों ट्रेनों के यात्री भी निकल गए और बचाव कार्य में जुट गए। करीब 10 मिनट में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अंधेरे में दिक्कत के बावजूद पब्लिक और पुलिस बचाव कार्य में जुट गए।photo7

रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने इस हादसे में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ितों के लिए क्षतिपूर्ति की घोषणा की। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये और मामूली तौर पर घायल हुए लोगों को बीस-बीस हजार रुपये दिए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि लापरवाही के लिए जो भी दोषी पाये जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घायलों को इलाज की बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश भी दिया। हादसे के बाद गोरखपुर-वाराणसी ट्रैक बाधित हो गया, जिसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित भी करना पड़ा।

गोरखपुर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 340 किलोमीटर दूर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए डिब्बों में कई लोग फंसे हुए हैं। उनमें से एक ने बताया बहुत जोर से झटका लगा था। फिर हमने डिब्बों को पलटते देखा। मेरे चाचा ट्रेन के नीचे दब गए। मेरी आंखों के सामने कई लोगों ने अपने अंग गंवाए। इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुर्घटना में यात्रियों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए वित्तीय सहायता की घोषणा की। राज्यपाल राम नाइक ने भी लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।photo8

अधिकारियों ने बताया कि गौड़ा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरूणेन्द्र कुमार के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की दोपहर तक पटरियों से मलबा हटा दिया गया और ट्रेनों की आवाजाही बहाल करने के लिए प्रयास जारी हैं।

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने गोरखपुर रेल दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु पर आज गहरा दु:ख व्यक्त किया। राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में मतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की है। नाइक ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कल रात हुई ट्रेन दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। एक सरकारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने कृषक एक्सप्रेस और बरौनी एक्सप्रेस की टक्कर में मरने वालों तथा गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में लूप लाइन से गुजर रही गाड़ी के कथित रूप से सिग्नल तोड़कर वहां से गुजर रही एक अन्य ट्रेन को टक्कर मार देने से कम से कम 14 यात्रियों की मौत हो गयी तथा 45 अन्य जख्मी हो गये।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुए रेल हादसे पर दुख जताया। राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ''मैं गोरखपुर जिले के नजदीक दो यात्री रेलगाडियों के बीच हुई भिड़ंत के बारे में जानकर सुनकर बेहद दुखी हूं, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।'' उन्होंने कहा, ''मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी, जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है तथा घायलों को चिकित्सीय सहायता मुहैया कराएगी।'' बयान के अनुसार, ''मैं मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना जाहिर करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपूरणीय क्षति से उबर में शक्ति और साहस दें। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''photo9

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें