फोटो गैलरी

Hindi Newsकेरल में ईद का उल्लास

केरल में ईद का उल्लास

रमजान का पाक महीना खत्म होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को केरल में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। राज्य के मलप्पुरम, कोझिकोड और कन्नूर जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में ईद की सर्वाधिक धूम...

केरल में ईद का उल्लास
एजेंसीTue, 29 Jul 2014 03:33 PM
ऐप पर पढ़ें

रमजान का पाक महीना खत्म होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को केरल में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। राज्य के मलप्पुरम, कोझिकोड और कन्नूर जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में ईद की सर्वाधिक धूम देखी जा रही है।

कोच्चि और तिरुवनंतपुरम जैसे बड़े शहरों में भी मुस्लिम लोग बड़ी संख्या में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठे हुए। भारी भीड़ को देखते हुए अधिकतर शहरों में खुले मैदानों और स्टेडियमों में ईद की नमाज हुई। कोच्चि में बारिश होने के कारण मस्जिदों के अंदर और बंद जगहों पर नमाज अदा की गई।

मलयालम फिल्म अभिनेता ममूटी और उनके अभिनेता बेटे दुलकार ने कोच्चि के पास वैतिला के एक मस्जिद में नमाज अदा की। कुछ मस्जिदों में गाजा में इजरायली हमले के शिकार हुए लोगों के लिए खास दुआ की गई।

केरल सरकार ने ईद के मौके पर सभी शैक्षिक संस्थानों एवं सरकारी कार्यालयों में सोमवार-मंगलवार, दो दिनों का अवकाश घोषित किया है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें