फोटो गैलरी

Hindi Newsविज्ञान हो जाएगा आसान

विज्ञान हो जाएगा आसान

ज्ञान के प्रयोग और प्रेक्टिकल करते-करते अगर तुम्हें कोई परेशानी आती है या कुछ समझ नहीं आ रहा होता तो क्लास में तो टीचर तुम्हारी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन होमवर्क हल करते समय अगर घर...

विज्ञान हो जाएगा आसान
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 31 Jul 2014 08:51 AM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञान के प्रयोग और प्रेक्टिकल करते-करते अगर तुम्हें कोई परेशानी आती है या कुछ समझ नहीं आ रहा होता तो क्लास में तो टीचर तुम्हारी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन होमवर्क हल करते समय अगर घर में कोई न हो तो उस समय तो तुम्हारे दिमाग में केमिकल लोचा शुरू हो जाता है। तुम्हारी इसी समस्या का समाधान करने के लिए आज एक ऐसी वेबसाइट से तुम्हारा
परिचय करा रहे हैं, जिससे दिन-रात हर समय तुम्हें मदद मिलेगी।

डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट साइंसकिड्स डॉट को डॉट एनजेड, यानी जैसा नाम वैसा काम। यह वेबसाइट खासकर तुम बच्चाों की विज्ञान संबंधित समस्याएं हल करने के लिए ही बनाई गई है।
     
तुम्हें विज्ञान के प्रयोग और प्रोजेक्ट मिलें तो इस वेबसाइट के प्रोजेक्ट सेक्शन पर क्लिक करना। यहां इतने सारे प्रोजेक्ट मिल जाएंगे कि तुम अपने प्रोजेक्ट को बेहतर और आसानी से हल कर लोगे।

तथ्यों की ढेरों जानकारी
वेबसाइट के तथ्यों के सेक्शन पर क्लिक करने पर विज्ञान की काफी रोचक और मजेदार जानकारियां मिलेंगी तुम्हें। यहां के क्विज सेक्शन पर क्लिक करके तुम क्विज खेलते हुए अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हो।

सिलसिलेवार करो अध्ययन
सभी वर्ग के छात्रों के लिए उनके वर्ग के सिलेबस को विस्तारपूर्वक बताया गया है। वेबसाइट के लेसन और टॉपिक्स सेक्शन पर क्लिक करके तुम अपनी क्लास और अपने टॉपिक के अनुसार पढ़ाई कर सकते हो।
वेबसाइट पर गेम्स, इमेज और विज्ञान से संबंधित वीडियो के अलावा काफी कुछ है, जिनका जमकर लुत्फ उठा सकते हो।                                          प्रसन्न प्रांजल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें