फोटो गैलरी

Hindi Newsदमदार नहीं वजन घटाने वाली दवाएं

दमदार नहीं वजन घटाने वाली दवाएं

दवा की दुकानें वजन घटाने का दावा करने वाली गोलियों, सिरप, पाउडर और जेल से पटी हुई हैं। शॉपिंग वेबसाइट पर ऐसी चायपत्ती, च्युइंगगम की भरमार है, जो महीने-दो महीने में स्लिम-ट्रिम फिगर दिलाने का भरोसा...

दमदार नहीं वजन घटाने वाली दवाएं
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 07 Jan 2015 10:22 AM
ऐप पर पढ़ें

दवा की दुकानें वजन घटाने का दावा करने वाली गोलियों, सिरप, पाउडर और जेल से पटी हुई हैं। शॉपिंग वेबसाइट पर ऐसी चायपत्ती, च्युइंगगम की भरमार है, जो महीने-दो महीने में स्लिम-ट्रिम फिगर दिलाने का भरोसा दिलाते हैं। हालांकि अमेरिका में हाल ही में जारी एक उपभोक्ता सर्वे रिपोर्ट की मानें तो इनमें से ज्यादातर सामग्री मोटापे पर काबू पाने में कुछ असरदार नहीं होती हैं। खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण के सर्वे में 3,000 अमेरिकी शामिल हुए।

इनमें से 25 फीसदी मोटापा घटाने के लिए दवाओं व अन्य अनुपूरकों पर निर्भर थे। तीन महीने बाद जब इन प्रतिभागियों का वजन नापा गया तो निर्माता कंपनियों के दावे की हवा निकल गई। 90 फीसदी से ज्यादा उपयोगकर्ताओं पर कोई असर नहीं हुआ। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें