फोटो गैलरी

Hindi Newsवही पहनो जो अच्छा लगे

वही पहनो जो अच्छा लगे

‘विक्की डोनर’ की सफलता के बाद यामी गौतम की ‘टोटल सियापा’ नहीं चली। इसके बावजूद वह श्रीराम राघवन की ‘बदलापुर’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘जुनूनियत’ ...

वही पहनो जो अच्छा लगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 12 Jul 2014 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

‘विक्की डोनर’ की सफलता के बाद यामी गौतम की ‘टोटल सियापा’ नहीं चली। इसके बावजूद वह श्रीराम राघवन की ‘बदलापुर’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘जुनूनियत’  कर रही हैं। इतना ही नहीं, वह तेलुगू फिल्म ‘कूरियर ब्वॉय कल्याण’ भी कर रही हैं। हाल ही में वह उस वक्त बहुत चर्चा में रहीं जब ट्विटर पर उनकी फेयरनेस को लेकर जोक्स बनाए गए।

पॉपकॉर्न और बर्गर की शौकीन
यामी गौतम उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो खाने की बहुत शौकीन हैं। वह हमेशा पॉपकॉर्न और बर्गर खाते हुए ही नजर आती थीं, लेकिन अब वह अपनी सेहत को लेकर सतर्क हो गई हैं और घर पर बना खाना ही खाती हैं। वह कहती हैं, ‘मैं हिमाचल प्रदेश के एक आईएएस ऑफिसर की बेटी हूं। मुझे बचपन से ही चावल बहुत ज्यादा पसंद रहा है। बाद में बर्गर भी मेरा पसंदीदा बना। लोग कहते हैं कि चाव खाने से मोटापा बढ़ता है, पर मैं पूरी तरह से चावल खाना बंद नहीं कर सकती, इसिए आजकल मैंने ब्राउन राइस खाना शुरू किया है। मेरा मानना है कि हर इंसान को अपने शरीर को समझना चाहिए, जैसे कि मेरी समझ में आ गया कि मेरे शरीर के लिए ‘स्पाइसी फूड’ सही नहीं है तो मैं ऐसे खाने से बचने का प्रयास करती हूं।’

पसंद है योग और ध्यान
खुद को हमेशा फिट रखने के लिए यामी गौतम नियमित रूप से 90 मिनट योग और मेडिटेशन करती हैं और ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं। इसके अलावा वह वर्कआउट भी करती हैं। वह कहती हैं, ‘वर्कआउट करने से शरीर की बनावट सही बनी रहती है। वर्कआउट करने से वजन तेजी से कम होता है।’ फिटनेस के लिए खेल से जुड़ने की साह देते हुए यामी गौतम कहती हैं, ‘जिम जाना मुझे ज्यादा पसंद नहीं। मैं तो स्पोर्ट्स में रुचि रखती हूं और सबको यही साह देती हूं कि अगर उन्हें खुद को फिट रखना है तो ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स की गतिविधियों मे हिस्सा लें।’

टायरा बैंक्स जैसा स्टाइल
सफेद व नीले रंग के सवार-सूट में वह टायरा बैंक्स नजर आती हैं। वह कहती हैं, ‘जिस तरह से टायरा बैंक्स  कपड़े पहनती हैं, वह मुझे बहुत पसंद है। वह ग्लैमरस के साथ-साथ डिसेंट भी नजर आती हैं। रैंप पर चते समय उनका आत्मविश्वास देखते ही बनता है। मेरी राय में असी फैशन यह है कि वही पहनें, जो आप पर सूट करे और आपके व्यक्तित्व को निखारे। सच कहूं तो फैशन स्टाइल हमेशा सीखने वाला अनुभव होता है। मुझे तो अपने पहनावे को लेकर प्रयोग करना बहुत पसंद है। मुझे हमेशा महिलाओं वाली ड्रेस ही पसंद रही है। मैंने कभी भी वैसी ड्रेस नहीं पहनी, जो ड़के या पुरुष पहनते हों।

मन को भाए घुमक्कड़ी   
यात्राएं करते समय घर से टिश्यू पेपर लेकर चलने को निहायत ही जरूरी बताते हुए यामी कहती हैं, ‘मैं जब घूमने या यात्रा पर निकलती हूं तो हैंडबैग में टिश्यू पेपर, टॉवे, लिप बॉम लेकर चलती हूं। बाकी सामान इस बात पर निर्भर करता है कि हम कहां घूमने जा रहे हैं। यदि मैं ठंडी जगहों पर जा रही हूं तो उसी के मुताबिक जूते, स्वेटर और ओवरकोट लेना नहीं भूलती।’

त्वचा के लिए अच्छे नहीं केमिकल वाले उत्पाद
लंदन और अमेरिका घूमने की शौकीन यामी गौतम अपनी त्वचा का खास ख्या रखती हैं। इसके लिए वह केमिकल युक्त उत्पादों के इस्तेमाल से बचती हैं। वह कहती हैं, ‘मैं तो अपने शरीर की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए बाजार के प्रोडक्ट की बजाय घर में बने प्रोडक्ट का ही उपयोग करती हूं। लेशन या फेशपैक में जो केमिकल होता है, वह त्वचा को नुकसान पहुंचाता है, इसलिए में आयुर्वेदिक या हिमाय के हर्ब प्रोडक्ट का उपयोग करती हूं। एक अभिनेत्री होने के नाते मुझे ये प्रोडक्ट काफी लंबे समय के लिए गाने पड़ते हैं। फाउंडेशन का उपयोग मैं बहुत कम करती हूं। साधारण मॉइस्चराइजर, काजल, मस्करा के साथ ही होठों पर  लिपस्टिक गाती हूं। सनस्क्रीन के बिना धूप में नहीं निकलती। हां, सोने से पहे मैं मेकअप उतार देती हूं। मैं अपने चेहरे के लिए चाव के आटे में दूध, शहद, गुलाब जल, ग्लिसरीन और नींबू का घर में बना उबटन लगाती हूं।’

डिजाइनर यामी
बॉलीवुड से जुड़ने के बाद यामी गौतम ने डिजाइनर ड्रेस पहननी शुरू की हैं। वह कहती हैं, ‘मुझे अच्छी तरह से याद है कि मैंने अपने पहले अवॉर्ड फंक्शन में रॉकी एस के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने थे। सही परिधान हो तो आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। अब तक मैं इतने फोटोशूट कर चुकी हूं कि मुझे इस बात का एहसास हो चुका है कि मेरे लिए क्या सही और क्या गलत है। इस मामले में मैं बिल्कुल बिंदास हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें