फोटो गैलरी

Hindi Newsबारीकियां पहले जान लें पीआर क्षेत्र की

बारीकियां पहले जान लें पीआर क्षेत्र की

मैं 12वीं स्तर पर कॉमर्स की छात्र हूं, लेकिन इकोनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस और मैथ्स जैसे विषय नहीं हैं। क्या मुझे सीएस करना चाहिए? सीएस के अलावा मेरे लिए क्या विकल्प हो सकता है? संजीवनी अग्रवाल, रामपुर...

बारीकियां पहले जान लें पीआर क्षेत्र की
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 12 Sep 2012 12:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मैं 12वीं स्तर पर कॉमर्स की छात्र हूं, लेकिन इकोनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस और मैथ्स जैसे विषय नहीं हैं। क्या मुझे सीएस करना चाहिए? सीएस के अलावा मेरे लिए क्या विकल्प हो सकता है?
संजीवनी अग्रवाल, रामपुर , उ.प्र.

यह सही है कि सीएस सरीखे कठिन कोर्स के लिए मैथ्स, इकोनॉमिक्स और कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है। वैसे भी सीएस में पास प्रतिशत काफी कम होता है, क्योंकि इसके समस्त पेपर्स क्लीयर करने इतने आसान नहीं होते। अगर आप कॉमर्स से ही आगे करियर बनाना चाहती हैं तो बीकॉम (ऑनर्स) के बाद एमकॉम अथवा एमबीए कर सकती हैं। इसके बाद कॉरपोरेट जगत सहित टीचिंग के क्षेत्र में भी जाने के विकल्प हो सकते हैं।

क्या एक्चूरियल साइंस में मास्टर्स डिग्री या एमबीए संभव है?
राहुल कुमार, पुडुचेरी

आप एक्चूरियल साइंस विषय में एमएससी कोर्स के लिए इग्नू, नयी दिल्ली से तथा नरसी मोन्जी इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई (वेबसाइटwww.nmims.edu) से एमबीए के लिए संपर्क कर सकते हैं। इनके अलावा कई प्राइवेट यूनिवर्सिटीज और संस्थानों में एक्चूरियल साइंस पर आधारित पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स
उपलब्ध हैं।

बीए (अंतिम वर्ष) की छात्र हूं। एमबीए अथवा एमसीए करना चाहती हूं। इसके लिए स्कॉलरशिप कैसे मिल सकती है?
सना परवीन, बरेली

अगर आपके पास मैथ्स की शैक्षिक पृष्ठभूमि है तो आप एमसीए के लिए प्रयास कर सकती हैं, अन्यथा आपके समक्ष एमए अथवा एमबीए जैसे पीजी कोर्स के ही विकल्प बचते हैं। एमबीए में चयन परीक्षा के आधार पर एडमिशन दिए जाते हैं। एडमिशन पाने के लिए आप समय रहते इसकी तैयारी करें। पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की स्कॉलरशिप्स ऐसे छात्रों को दी जाती है, जिनका शुरू से एकेडमिक रिकॉर्ड बेहतरीन रहा हो तथा जिनको किसी पीजी स्तर के प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन मिल गया हो। हां, स्कॉलरशिप न मिलने की स्थिति में एडमिशन के बाद एजुकेशनल लोन के विकल्प के बारे में भी आप सोच सकती हैं। स्कॉलरशिप के लिए आप इस वेबसाइट www.fairandlovely.in को देख सकती हैं। इसके अलावा, भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित स्कॉलरशिप्स के बारे में भी समय रहते जानकारियां हासिल कर सकती हैं। आप स्टूडेंट हैं या करियर को लेकर परेशान हैं तो फेसबुक पर नई दिशाएं के पेज पर अपने सवाल भेज सकते हैं। हमारे काउंसलर उनका जवाब देंगे। यही नहीं, यदि आपके पास भी किसी के सवाल का जवाब हो तो उसे भी पोस्ट कर सकते हैं। हमारा लिंक है: facebook/naidishayen (hindustan)
या

अगर अपनी शिक्षा और करियर को लेकर आपके मन में भी कोई सवाल है तो लिख भेजें-सलाह, नई दिशाएं, हिन्दुस्तान, 18-20 कस्तूरबा गांधी मार्ग, नयी दिल्ली-110001 या मेल करें-naidishayen@hindustantimes.com

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें