फोटो गैलरी

Hindi Newsजैकी की बराबरी की किंग खान ने

जैकी की बराबरी की किंग खान ने

शाहरुख खान की उपलब्धियों में एक नया अध्याय और जुड़ गया है। इंटरपोल ने उन्हें अपने ‘टर्न बैक क्राइम’ कैंपेन के लिए ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। कानून का पालन कराने और अपराधों के विरुद्ध...

जैकी की बराबरी की किंग खान ने
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 Sep 2014 01:25 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहरुख खान की उपलब्धियों में एक नया अध्याय और जुड़ गया है। इंटरपोल ने उन्हें अपने ‘टर्न बैक क्राइम’ कैंपेन के लिए ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। कानून का पालन कराने और अपराधों के विरुद्ध अभियान छेड़ने की दिशा में इंटरपोल की यह नयी कोशिश है। शाहरुख पहले ऐसे भारतीय हैं, जो पूरे विश्व में चलने वाले इस कैंपेन का मुख्य चेहरा होंगे। किंग खान ने जानकारी दी है कि मुट्ठी भर अपराधियों से लड़ने के लिए विश्व को संगठित होना होगा। यह विशेष सम्मान पाकर वह स्वाभाविक रूप से बहुत उत्साहित हैं। इससे पहले इंटरपोल ने जैकी चैन को इस कैंपेन का हिस्सा बनाया था। ये हुई न ‘हिंदी-चीनी भाई भाई’ वाली बात!

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें