फोटो गैलरी

Hindi News‘खामोशियां’ करेगी क्लीन बोल्ड

‘खामोशियां’ करेगी क्लीन बोल्ड

महेश भट्ट की नई फिल्म ‘खामोशियां’ एक बोल्ड और उत्तेजक सुपरनेचुरल स्टोरी है। जो लोग सुपरनेचुरल फिल्में देखना पसंद करते हैं, उन्हें यह फिल्म जरूर अच्छी लगेगी। इस सुपरनेचुरल फिल्म में...

‘खामोशियां’ करेगी क्लीन बोल्ड
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 24 Jan 2015 02:56 PM
ऐप पर पढ़ें

महेश भट्ट की नई फिल्म ‘खामोशियां’ एक बोल्ड और उत्तेजक सुपरनेचुरल स्टोरी है। जो लोग सुपरनेचुरल फिल्में देखना पसंद करते हैं, उन्हें यह फिल्म जरूर अच्छी लगेगी। इस सुपरनेचुरल फिल्म में ‘लव ट्राएंगल’ भी है। गुरमीत चौधरी, सपना पब्बी और अली फजल अभिनीत महेश भट्ट की ‘खामोशियां’ एक उत्तेजक फिल्म है। इसमें सभी कलाकारों ने अपनी झिझक दरकिनार कर अंतरंग दृश्यों में सहज भाव से अभिनय किया है। यह फिल्म एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने मनमोहक रंग-रूप से दो पुरुषों को अपनी ओर आकर्षित करती है। महेश भट्ट का मानना है कि इस विषय-वस्तु के लिए कलाकारों को इंटेंस लव मेकिंग सीन करने की जरूरत थी और तीनों कलाकार इस मामले में बेहद साहसी रहे। उनके अनुसार ऐसे दृश्यों को फिल्माना काफी मुश्किल होता है। ऐसे दृश्यों में केमिस्ट्री बहुत मायने रखती है और इस मामले में तीनों कलाकारों ने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है। सपना ने उस महिला का किरदार निभाया है, जो दो पुरुषों के साथ संबंध बनाती है। दोनों पुरुष सोचते हैं कि वह उनसे प्यार करती है, लेकिन असल में यह महिला उन्हें अपने इशारों पर नचाने के लिए जाल बुनती है। अली ने प्यार में पागल एक ऐसे आशिक का किरदार निभाया है, जो सपना के यौन आकर्षण में सब कुछ भूल चुका है और हर हाल में उसे पाना चाहता है, जबकि सपना शादीशुदा है। दूसरी तरफ गुरमीत सपना के दिलो-दिमाग और शरीर पर अपना काबू रखना चाहता है, लेकिन वह नहीं जानता कि असल में सपना ने उसे अपने काबू में कर रखा है। इस कहानी में कलाकारों के बीच एक दिलचस्प केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, जो दर्शकों को निश्चित रूप से रास आएगी। यह फिल्म 30 जनवरी को रिलीज हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें