फोटो गैलरी

Hindi Newsकरीब सोने वाले दंपति रहते हैं खुश

करीब सोने वाले दंपति रहते हैं खुश

क्या आप अपने जीवनसाथी के साथ आलिंगनबद्ध होकर सोते हैं या उससे एक इंच की दूरी बना कर? अपने साथी के साथ आपके सोने की स्थिति पर आपके रिश्ते की मजबूती निर्भर करती है। एक अनुसंधान के मुताबिक, जो जोड़े...

करीब सोने वाले दंपति रहते हैं खुश
एजेंसीWed, 16 Apr 2014 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

क्या आप अपने जीवनसाथी के साथ आलिंगनबद्ध होकर सोते हैं या उससे एक इंच की दूरी बना कर? अपने साथी के साथ आपके सोने की स्थिति पर आपके रिश्ते की मजबूती निर्भर करती है।

एक अनुसंधान के मुताबिक, जो जोड़े एक इंच से भी कम दूरी पर सोते हैं वे दूसरों के मुकाबले कहीं ज्यादा खुश रहते हैं।

सुखी दंपति वे हैं जो आमने-सामने एक दूसरे का स्पर्श करते हुए सोते हैं।

ब्रिटेन के हेर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के प्रोफेसर रिचर्ड वाइसमैन ने कहा, ''एक दूसरे के संपर्क में रात गुजारने वाले 90 प्रतिशत दंपतियों का एक दूसरे से संपर्क नहीं करने वाले 68 प्रतिशत दंपतियों के मुकाबले रिश्ता खुशनुमा रहता है।''

1100 लोगों पर किए गए अध्ययन में 42 प्रतिशत दंपतियों ने बताया कि वे एक दूसरे की तरफ पीठ कर सोते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें