फोटो गैलरी

Hindi Newsस्वच्छंद प्रणय संबंध सेहत के लिए लाभकारी

स्वच्छंद प्रणय संबंध सेहत के लिए लाभकारी

यदि आप हाल में किसी के साथ प्रणय संबंध बना चुके हैं, तो इसे लेकर कोई ग्लानि पालने की जरूरत नहीं। वैज्ञानिकों का कहना है कि स्वाभाविक रूप से कभी-कभार बनने वाले प्रणय संबंध समग्र तौर पर सेहत के लिए...

स्वच्छंद प्रणय संबंध सेहत के लिए लाभकारी
एजेंसीSun, 06 Jul 2014 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

यदि आप हाल में किसी के साथ प्रणय संबंध बना चुके हैं, तो इसे लेकर कोई ग्लानि पालने की जरूरत नहीं। वैज्ञानिकों का कहना है कि स्वाभाविक रूप से कभी-कभार बनने वाले प्रणय संबंध समग्र तौर पर सेहत के लिए बेहतर होते हैं।

न्यूयार्क विश्वविद्यालय और कॉर्नेल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कहा, ''यदि आप स्वच्छंद प्रणय संबंध बनाना चाहते हैं, तो जरूर बनाइए। यदि आप नहीं बनाना चाहते हैं, तो नहीं बनाइए।''

वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रणय संबंध का असर इस बात पर निर्भर करता है कि आपके व्यक्तित्व का झुकाव किस तरह का है।

वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन के लिए ऐसे विद्यार्थियों का चुनाव किया, जिन्होंने पिछले 12 सप्ताहों के अपने स्वच्छंद प्रणय संबंधों और उसका अपने जीवन पर साधारण तौर पर होने वाले असर का डायरी में ब्यौरा रखा था।

वैज्ञानिकों ने पाया कि जिस समूह के विद्यार्थियों पर स्वच्छंद प्रणय संबंध बनाने को लेकर कोई पाबंदी नहीं थी, उनका जीवन आम तौर पर उस समूह से बेहतर था, जिन्होंने इस तरह के प्रणय संबंधों से परहेज किया था।

इस शोध का ब्यौरा शोध पत्र 'साइकॉलजी एंड पर्सनैलिटी' में प्रकाशित हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें