फोटो गैलरी

Hindi Newsचीकू में छिपा है कैंसर का इलाज

चीकू में छिपा है कैंसर का इलाज

कैंसर के खिलाफ जंग में चीकू बड़ा हथियार साबित हो सकता है। बेंगलूरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के शोधकर्ताओं ने चीकू में मौजूद मेथानॉलिक नाम के फाइटोकेमिकल को ट्यूमर के अंदर एपोप्टॉसिस की...

चीकू में छिपा है कैंसर का इलाज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 14 Sep 2014 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कैंसर के खिलाफ जंग में चीकू बड़ा हथियार साबित हो सकता है। बेंगलूरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के शोधकर्ताओं ने चीकू में मौजूद मेथानॉलिक नाम के फाइटोकेमिकल को ट्यूमर के अंदर एपोप्टॉसिस की प्रक्रिया को बढ़ावा देने में कारगर पाया है। इस प्रक्रिया में कैंसर कोशिकाएं खुद बखुद दम तोड़ने लगती हैं और ट्यूमर का आकार सिकुड़ता चला जाता है।

शोधकर्ता सतीश राघवन के मुताबिक मेथानॉलिक कैंसर के इलाज में ज्यादा कारगर दवाओं के निर्माण में मदद करेगा। चूहों पर अध्ययन के दौरान इसे स्तन, फेफड़े और रक्त कैंसर की कोशिकाओं के खात्मे में बेहद असरदार पाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें