फोटो गैलरी

Hindi Newsगठिया रोग के नियंत्रण में वजन घटाना सहायक

गठिया रोग के नियंत्रण में वजन घटाना सहायक

शरीर के वजन को कम करके गठिया रोग से पीड़ित मरीजों के लक्षण में कमी लाई जा सकती है। एक ताजा अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ...

गठिया रोग के नियंत्रण में वजन घटाना सहायक
Sat, 09 Mar 2013 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

शरीर के वजन को कम करके गठिया रोग से पीड़ित मरीजों के लक्षण में कमी लाई जा सकती है। एक ताजा अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है।

'जर्नल ऑफ द अमेरिकन अकेड़मी ऑफ ओर्थोपेडिक सर्जन (जेएएओएस)' के 2०13 के मार्च अंक में प्रकाशित एक समीक्षा के अनुसार मोटापा वास्तव में शरीर के जैवरसायन तथा ज्वलनकारी परिवर्तनों को तेज कर सकता है जिसके कारण गठिया रोग पैदा होता है।

माउंड वेरनन स्थित स्कागिट रीजनल क्लिनिक्स में ओर्थोपेडिक सर्जन एवं एमडी तथा साहित्य समीक्षा के लेखक रयान सी. कून्स ने कहा, ''मोटाप तथा गठिया रोग के बीच सीधा संबंध है। यह संबंध जैवरसायन कारणों से भी जुड़ा है तथा प्रणालीगत कारणों से भी। हालांकि प्रणालीगत तत्व ज्यादा प्रभावी लग रहे हैं।''

लेख के अनुसार खतरे के तत्व के रूप में यदि मोटापा खत्म कर दिया जाए तो अमेरिका में घुटने की गठिया रोग के मामले को आधा किया जा सकता है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें