फोटो गैलरी

Hindi Newsसुपर मॉम को डिप्रेशन का सबसे ज्यादा खतरा

सुपर मॉम को डिप्रेशन का सबसे ज्यादा खतरा

आदर्श मां बनने की कोशिश करने वाली कामकाजी महिलाओं यानी सुपर मॉम पर डिप्रेशन का खतरा ज्यादा होता है। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के शोध में यह खुलासा किया गया है। शोध रिपोर्ट के मुताबिक कई...

सुपर मॉम को डिप्रेशन का सबसे ज्यादा खतरा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 12 Jun 2014 12:19 PM
ऐप पर पढ़ें

आदर्श मां बनने की कोशिश करने वाली कामकाजी महिलाओं यानी सुपर मॉम पर डिप्रेशन का खतरा ज्यादा होता है। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के शोध में यह खुलासा किया गया है।

शोध रिपोर्ट के मुताबिक कई महिलाएं सार्वजनिक जगहों पर रोते या शरारत करते बच्चों को शांत करने की कोशिश में खुद पर ढेर सारा तनाव डाल देती हैं। इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है। ऐसी महिलाएं चिंतित रहती हैं कि दूसरे लोग सोचेंगे कि वह अच्छी मां नहीं हैं। आदर्श मां बनने की यही कोशिश उन्हें बीमार बना देती है। वहीं आदर्श बनने की कोशिश में वे दूसरों से मदद भी नहीं मांगती हैं।

शोधकर्ता डॉं थॉमसन के मुताबिक बच्चों से उम्मीद की जाती है कि सार्वजनिक जगहों पर अच्छे तरीके से व्यवहार करें। अगर वे कोई नकारात्मक हरकत करते हैं तो इससे माता-पिता की छवि को नुकसान पहुंचता है। जबकि ऐसी सोच बिल्कुल गलत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें