फोटो गैलरी

Hindi Newsएक बॉलपेन मिटा देगा अर्थराइटिस का दर्द

एक बॉलपेन मिटा देगा अर्थराइटिस का दर्द

शोधकर्ताओं ने एक ऐसा कलम तैयार किया है जो तंत्रिकाओं में होने वाले दर्द को कुछ ही पल में शांत कर सकता है। इसका इस्तेमाल उन लाखों लोगों के इलाज में किया जा सकता है जो अर्थराइटिस, सिरदर्द और चेहरे में...

एक बॉलपेन मिटा देगा अर्थराइटिस का दर्द
एजेंसीWed, 29 Aug 2012 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

शोधकर्ताओं ने एक ऐसा कलम तैयार किया है जो तंत्रिकाओं में होने वाले दर्द को कुछ ही पल में शांत कर सकता है। इसका इस्तेमाल उन लाखों लोगों के इलाज में किया जा सकता है जो अर्थराइटिस, सिरदर्द और चेहरे में दर्द से पीड़ित हैं।

डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, इस उपकरण में एक ऐसी नोंक लगी है जो बॉलपैन की नोंक की तरह है। इसे द्रवित नाइट्रोजन की मदद से शून्य से 20 डिग्री नीचे के ताप तक ठंडा किया गया है। इस छोटी सी मशीन को मरीज की त्वचा में उसकी तंत्रिका के विपरीत कुछ मिलीमीटर तक डाला जाता है। यह जाम हुई नसों में से आ रहे दर्द के संकेतकों को शांत कर देता है।

ऐसा माना जाता है कि बहुत अधिक ठंड के संपर्क में आने पर प्रतिरक्षा तंत्र को फायदा मिलता है। इससे मांसपेशियों के दर्द और अवसाद में राहत मिलती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें