फोटो गैलरी

Hindi Newsइस वर्ष सितंबर सर्वाधिक गर्म : नासा

इस वर्ष सितंबर सर्वाधिक गर्म : नासा

नासा के गोडार्ड इंस्टीटयूट फॉर स्पेस स्टडीज (जीआईएसएस) के आकड़ों के मुताबिक, इस साल सितंबर माह का तापमान इस महीने में 1951 से 1980 के बीच रहे औसत तापमान से 0.78 डिग्री अधिक रहा है। 'क्लाइमेट...

इस वर्ष सितंबर सर्वाधिक गर्म : नासा
एजेंसीTue, 14 Oct 2014 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नासा के गोडार्ड इंस्टीटयूट फॉर स्पेस स्टडीज (जीआईएसएस) के आकड़ों के मुताबिक, इस साल सितंबर माह का तापमान इस महीने में 1951 से 1980 के बीच रहे औसत तापमान से 0.78 डिग्री अधिक रहा है।

'क्लाइमेट सेंट्रल' की रपट के मुताबिक, इसके कारण 2014 संभवत: सर्वाधिक गर्म वर्ष बन जाएगा।
नासा के नए आंकड़ों के अनुसार जीआईएसएस रिकार्ड में सितंबर सबसे गर्म महीने के रूप में दर्ज किया गया। पिछला सबसे गर्म सितंबर 2005 में दर्ज किया गया था।

अमेरिकी नेशनल क्लाइमेटिक डाटा सेंटर के जलवायु विशेषज्ञ जेक क्राउच ने बताया, ''अगर हम लगातार औसत से अधिक तापमान के तौर पर देखें तो वर्ष 2014 ने पिछले सर्वाधिक गर्म वर्ष 2010 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।''

सितंबर से पहले इस साल का अगस्त महीना भी सबसे गर्म रहा। समुद्री तपमान ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है। उष्णकटिबंधीय प्रशांत महासागर में समुद्री सतह का तापमान सामान्य से ज्यादा होने के कारण अल नीनो उभरने से मौसम गर्म हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें