फोटो गैलरी

Hindi Newsलीवर को जीवित रखना हुआ संभव

लीवर को जीवित रखना हुआ संभव

ब्रिटिश चिकित्सकों ने मानव शरीर से अलग हुए लीवर को जीवित रखने का करिश्मा कर दिखाया है जो लीवर ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में क्रांति ला सकता...

लीवर को जीवित रखना हुआ संभव
Sat, 16 Mar 2013 02:35 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटिश चिकित्सकों ने मानव शरीर से अलग हुए लीवर को जीवित रखने का करिश्मा कर दिखाया है जो लीवर ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है।

वैज्ञानिकों ने एक नई मशीन इजाद की है जिस पर किसी डोनेटर से लिए गए लीवर को जीवित, गर्म और सक्रिय स्थिति में रखा जा सकता है। इस प्रक्रिया के तहत लिए गए लीवर का अब तक दो मरीजों में सफल ट्रांसप्लांट किया जा चुका है।

इस मशीन के सह आविष्कारक तथा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर कोंस्तेतिन कास्यिस ने कहा कि जब एक ठंडे और स्लेटी लीवर को हमारी मशीन से जोड़ा गया तो इसमें मानो जान आ गई और रक्त प्रवाह से इसका रंग लाल हो गया। यह बेहद अद्भुत क्षण था।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें