फोटो गैलरी

Hindi News'ब्रेक-अप' के बाद औरतों का 'हेयर-कट' कनेक्शन

'ब्रेक-अप' के बाद औरतों का 'हेयर-कट' कनेक्शन

प्राची निगम (23) ने चार साल बाद अपने लम्बे बाल कटवाकर कंधे तक रख लिए। यह उनके दोस्तों के लिए आश्चर्यजनक था। पर वास्तव में वह अपने पूर्व प्रेमी को बताना चाहती थीं, ''तुम अब मेरी जिंदगी में नहीं हो और...

'ब्रेक-अप' के बाद औरतों का 'हेयर-कट' कनेक्शन
एजेंसीSun, 24 Apr 2011 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राची निगम (23) ने चार साल बाद अपने लम्बे बाल कटवाकर कंधे तक रख लिए। यह उनके दोस्तों के लिए आश्चर्यजनक था। पर वास्तव में वह अपने पूर्व प्रेमी को बताना चाहती थीं, ''तुम अब मेरी जिंदगी में नहीं हो और तुम्हें मुझमें जो चीज सबसे अधिक पसंद थी, मैंने वे खत्म कर दी हैं।''

यह सिर्फ निगम की कहानी नहीं है, बल्कि बहुत सी युवा महिलाएं 'ब्रेक-अप' के अपने बाल कटवाकर 'ब्रेक-फ्री' छवि की घोषणा करती हैं। यह हालांकि बेहद आकर्षक या पूरी तरह नीरस भी हो सकता है।

हॉलीवुड की कुछ हस्तियों ने भी 'ब्रेक-अप' के बाद अपने बाल कटवा लिए। गायिका माइली साइरस ने 2007 में निक जोनास से 'ब्रेक-अप' के कुछ महीने बाद ही अपना केशविन्यास और इसका रंग बदल दिया। वहीं, उसी साल केवेन फेडरलाइन के साथ 'ब्रेक-अप' के बाद ब्रिटनी स्पीयर्स ने खुद को गंजा कर लिया था।

संबंधों के विशेषज्ञ कमल खुराना के अनुसार, ''सामान्यतया, पुरुष महिलाओं के लंबे बालों को पसंद करते हैं, इसलिए 'ब्रेक-अप' के बाद महिलाएं अपने बाल कटवाकर यह संदेश देना चाहती हैं कि 'मैं अपने बालों की देखभाल नहीं करने जा रही है, जैसा कि तुम चाहते थे। जब तुम मेरी जिंदगी से चले गए तो ये भी चले गए।''

वहीं, सिक्के का दूसरा पहलू भी है। यह भी हो सकता है कि महिला अधिक आत्मविश्वासी तथा उत्तेजक दिखना और 'ब्रेक-अप' से उबरना चाहती हो। मनोवैज्ञानिक संजय चुग ने बताया, ''कभी-कभी ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि व्यक्ति बदलाव चाहता है। बाल कटवाना उसके रूप और दिखावट में परिवर्तन कर उसे ताजगी देता है।''

बाल कटवाने का एक और सिद्धांत है। 27 वर्षीया ऋतु कनेजा ने 'ब्रेक-अप' के बाद अपने बाल बॉब-कट करवा लिए। हालांकि यह उनके चेहरे पर अच्छा नहीं लगता, लेकिन कई साल तक उनका यही केशविन्यास रहा।

खुराना के अनुसार, वह तनाव में थीं, जहां अच्छा दिखना कोई मायने नहीं रखता। वह कहते हैं, ''देखिये, यह व्यक्ति पर निर्भर करता है। इस मामले में, व्यक्ति बहुत तनाव में है। वह अपने विफल संबंधों के साथ बाहर नहीं आना चाहती। उसमें अच्छा महसूस करने का कारक भी समाप्त हो चुका है और वह नाराज है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें