फोटो गैलरी

Hindi Newsअब कोकीन की लत भी छुड़ाएगी डायबीटीज की दवा

अब कोकीन की लत भी छुड़ाएगी डायबीटीज की दवा

डायबीटीज के इलाज में इस्तेमाल में आनेवाली दवा कोकीन के लती लोगों का इलाज करने में कारगर साबित हुई है। शोधकर्ताओं ने पाया है कि अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने हाल में मोटापा व...

अब कोकीन की लत भी छुड़ाएगी डायबीटीज की दवा
एजेंसीSun, 14 Feb 2016 10:31 AM
ऐप पर पढ़ें

डायबीटीज के इलाज में इस्तेमाल में आनेवाली दवा कोकीन के लती लोगों का इलाज करने में कारगर साबित हुई है।

शोधकर्ताओं ने पाया है कि अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने हाल में मोटापा व टाइप-2 डाइबीटिज के इलाज के लिए जिस दवा को मंजूरी दी है, वह कोकीन की लत छुड़ाने में कारगर साबित हुई है।

यह दवा प्राकृतिक हॉर्मोन ग्लुकागोन-लाइक पेप्टाइड-1 या जीएलपी-1 से प्राप्त किया गया है, जिसे बियेत्ता नाम दिया गया है।

चूहों पर ढाई वर्षों तक अध्ययन के दौरान, शोधकर्ताओं ने दर्शाया कि जब मस्तिष्क के जीएलपी-1 रिसेप्टर के क्षेत्र (वेंट्रल टेगमेंटल एरिया) को सक्रिय किया गया, तो व्यक्ति को कोकीन की कम से कम तलब महसूस हुई।

अध्ययन के मुताबिक, मस्तिष्क में हॉर्मोन की इस तरह की भूमिका सामने आई है।

अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वानिया में अध्ययन के मुख्य लेखक हीथ स्क्मीड्ट ने कहा, ‘‘हॉर्मोन के इस्तेमाल से कोकीन की लत वाले व्यक्ति में कम तलब की बात सामने आई।’’

यह शोध पत्रिका ‘न्यूरोसाइकोफार्मेकोलॉजी’ में प्रकाशित हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें