फोटो गैलरी

Hindi Newsनौकरी को लेकर सबसे ज्यादा निराश हैं उत्तर भारत के लोग

नौकरी को लेकर सबसे ज्यादा निराश हैं उत्तर भारत के लोग

देश में सुधरे आर्थिक हालात, जीडीपी के मामले में चीन को पटखनी देने की संभावना से पूरे देश को बदलाव की आस है। लेकिन क्षेत्रवार नजर डाली जाए तो आने वाले वर्ष में नौकरी मिलने की उम्मीद दिल्ली सहित उत्तर...

नौकरी को लेकर सबसे ज्यादा निराश हैं उत्तर भारत के लोग
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Jul 2015 12:37 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में सुधरे आर्थिक हालात, जीडीपी के मामले में चीन को पटखनी देने की संभावना से पूरे देश को बदलाव की आस है। लेकिन क्षेत्रवार नजर डाली जाए तो आने वाले वर्ष में नौकरी मिलने की उम्मीद दिल्ली सहित उत्तर भारतीयों के मुकाबले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने राज्य गुजरात एवं आमची मुंबई सहित दक्षिण पश्चिम के लोगों में सबसे अधिक है। यह खुलासा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित सर्वे एजेंसी गैलेप के एक ताजा सर्वेक्षण
में हुआ है।

कहां कितनी उम्मीद
58% दक्षिण पश्चिम राज्यों (गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल) के लोग (सबसे अधिक) भविष्य को लेकर आशान्वित
42% दक्षिण पूर्वी राज्यों (तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु) के लोगों ने कहा कि इस साल उन्हें बेहतर नौकरी मिलने की उम्मीद
39% पूर्वी भारतीय (बिहार, झारखंड,ओडिशा, पश्चिम बंगाला और पूवरेत्तर राज्यों) की भी नौकरी को लेकर सकारात्मक राय
29% उत्तर भारतीय (दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू कश्मीर और यूपी) को भी बेहतरी की उम्मीद

बढ़ा आत्मविश्वास
48 फीसदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है, जबकि वर्ष 2013 में यह राय केवल 29 फीसदी लोगों की थी
48 फीसदी लोग मानते हैं कि उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है, वर्ष 2012 में केवल 37 फीसदी लोग ऐसा मानते थे

मोदी मैजिक बरकरार
84 फीसदी उच्च शिक्षाप्राप्त भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के एकसाल के कामकाज से संतुष्ट हैं
58 फीसदी मुस्लिम मोदी के काम से प्रभावित, जबकि 63 फीसदी हिंदू भी पीएम से खुश

मुफलिसी में बीता साल
25 फीसदी ने कहा, पिछले साल ऐसा मौका जब उन्हें खाना खरीदने के लिए पैसे नहीं थे
27 फीसदी फीसदी ने कहा कि बेहतर आवास की उनकी जरूरत पैसे की वजह से पूरी नहीं हुई
22 फीसदी परिवार की जरूरतों को आर्थिक तंगी की वजह से पूरी नहीं कर पाने से निराश

20 देशों में गैलप कार्यालय
गैलप अमेरिकी शोध आधारित कार्य संपादन और प्रबंधन परामर्श संस्था है। इसकी स्थापना 1935 में जॉर्ज गैलप ने की थी। यह कई देशों में सर्वे और ओपिनियन पोल का काम करती है। कंपनी का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी है। लेकिन भारत सहित  20 देशों में भी इसके 30 कार्यालय हैं जहां से यह अपने सर्वेक्षणों को अंजाम देती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें