फोटो गैलरी

Hindi Newsगर्मी से परेशान एमी

गर्मी से परेशान एमी

गर्मियां आते ही तमाम फिल्मी सितारे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेय पदार्थ पीने को तरजीह देते मिलेंगे, लेकिन उन सितारों का क्या, जो ठंडे देशों में रहने के आदी रहे हैं और जिन्हें ज्यादा कुछ पीने की आदत...

गर्मी से परेशान एमी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 02 May 2015 12:03 PM
ऐप पर पढ़ें

गर्मियां आते ही तमाम फिल्मी सितारे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेय पदार्थ पीने को तरजीह देते मिलेंगे, लेकिन उन सितारों का क्या, जो ठंडे देशों में रहने के आदी रहे हैं और जिन्हें ज्यादा कुछ पीने की आदत ही नहीं रही। मिलिए अभिनेत्री एमी जैक्सन से, जो विदेशों में पली-बढ़ी हैं और गर्मियां आते ही उनका पहनना-ओढ़ना, खान-पान सब बदल जाता है।

उफ्फ आगरा की गर्मी
अगर बहुत जरूरी न हो तो फिल्मी सितारे गर्मी में अपनी वैनिटी वैन से बाहर ही न निकलें, लेकिन जनाब फिल्म का प्रमोशन अच्छे-अच्छों को वैनिटी वैन से बाहर निकलने पर मजबूर कर देता है। एमी का जब पहली बार आगरा की गर्मी से पाला पड़ा तो उनके मुंह से निकला-‘उफ्फ ये आगरा की गर्मी’। बकौल एमी, ‘इसमें कोई शक नहीं कि गर्मी के मौसम में आपकी जीवनशैली बहुत बदल जाती है। चूंकि मैं यूके में पली-बढ़ी हूं, इसलिए बहुत ज्यादा गर्मी का सामना मुझे कम ही करना पड़ा, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है। यहां तो कई जगह फरवरी के अंत से ही गर्मी पड़ने लगती है। करीब तीन साल पहले की बात होगी, मेरी पहली हिन्दी फिल्म ‘एक दीवाना था’ के प्रमोशन के लिए हमें आगरा जाना पड़ा। इस प्रमोशन के दौरान पहली बार मुझे ताजमहल को करीब से देखने का मौका मिला, वहीं पहली बार एहसास हुआ कि भारत की गर्मी क्या होती है। फरवरी का मध्य चल रहा था और दिन के समय ऐसी गर्मी थी कि पूछो मत।’

जिम को मारो गोली
फरवरी के मध्य में ही गर्मी के मारे एमी हाल-बेहाल हो गयी थीं। सोचिये कि जून-जुलाई में उनका क्या होता होगा? और ऐसे में अगर उन्हें फिट रहने के लिए जिम में पसीना बहाना पड़े तो? वह कहती हैं, ‘गर्मियों में जिम जाना मुझे जरा भी नहीं भाता। जिम का नाम सुनते ही आलस आने लगता है। हालांकि जिम में एसी वगैरह सब होता है, लेकिन जब एक्सरसाइज करते समय एसी काफी कम करना पड़ता है तो गर्मी के मारे नानी याद आ जाती है। इसलिए मैं हल्की-फुल्की एक्सरसाइज ही करती हूं और इंडोर के बजाए आउटडोर स्पोर्ट्स पर ज्यादा फोकस रहती हूं।’

साड़ी को संभालते-संभालते...जाहिर तौर पर लंदन में रहने की वजह से उनके पहनावे में एक विदेशी लुक साफ नजर आता है, लेकिन अपने मॉडलिंग के अनुबंधों के चलते उन्हें देश-विदेश घूमना पड़ता है, इसलिए वह हर तरह के परिधान आसानी से कैरी कर लेती हैं। यही वजह है कि उनके स्टाइल की भी खूब चर्चा होती रहती है। एमी कहती हैं, ‘मैं किसी भी तरह की ड्रेस पहन लेती हूं। केवल शूट के समय खास कॉस्ट्यूम्स पहनने होते हैं, वरना ज्यादातर समय आप मुझे कैजुअल पोशाकों में देखेंगे। हालांकि परंपरागत भारतीय परिधान पहनने का मौका कम ही मिल पाता है, लेकिन आपने नोटिस किया होगा कि ‘एक दीवाना था’ में मैंने बहुत सारे सीन्स में साड़ी पहनी थी। उस समय कॉटन की कलफ लगी साडिम्यां संभालने में मुझे काफी परेशानी होती थी, लेकिन धीरे-धीरे साड़ी संभालते-संभालते मैं काफी कुछ सीख गयी। मुझे याद है कि मेरे वॉर्डरोब में उस समय ब्लैक कलर की ढेरों साडियां थीं। काला मेरा पसंदीदा रंग भी है। इस फिल्म के बाद मुझे साडियां पहनना अच्छा लगने लगा, लेकिन साड़ी पहनने के मौके मुझे बहुत कम मिले। मुझे लगता है कि साड़ी गर्मियों का एक सहज परिधान है।’

डांस से बनी ऐसी फिगर
बहुत कम लोग जानते होंगे कि एमी को बचपन से ही डांस का बेहद शौक रहा है। वह एक ट्रेंड डांसर भी हैं और यही वजह है कि उन्होंने डांस से अपनी फिगर को बेहद आकर्षक बनाया हुआ है। वह कहती हैं, ‘मेरी रुटीन एक्सरसाइज में भी डांस और योग की अहम भूमिका रहती है। जब भी मौका मिलता है तो मैं जम कर डांस करती हूं। समय का ध्यान न रखते हुए जी-तोड़ तक डांस करना मेरी आदत है।’

शॉपिंग की दीवानी
अब शॉपिंग करना भला किस अभिनेत्री को पसंद न होगा। एमी को भी है। वह बताती हैं, ‘पिछलो दिनों मैं लंदन में थी तो मैंने सूती का घाघरा-चोली खरीद लिया। असल में यह इतना मुलायम और आकर्षक था कि मैं इसे खरीदने से अपने आपको रोक नहीं पायी।’ 
 
चंदन का फेसपैक
मॉडल्स और एक्ट्रेस हर समय मेक-अप थोपे रखती हैं। एमी इस सोच को एकदम गलत साबित करते हुए कहती हैं- ‘मैं सिर्फ कैमरे के सामने जितने मेक-अप और सजने-संवरने की जरूरत पड़ती है, उतना ही करती हूं। कैमरे से इतर आप मुझे न के बराबर मेक-अप में देखेंगे और गर्मियों में तो मेक-अप करने से मुङो बेहद चिढ़ है। मुझे लगता है कि प्राकृतिक रूप से सुंदर किसी युवती को मेक-अप की जरूरत ही नहीं होती।’

वह आगे कहती हैं, ‘ढेर सारा मेक-अप लगाकर या एक अनावश्यक नए लुक में आकर दर्शकों को आकर्षित करना बहुत आसान रास्ता है। सुनकर आपको आश्चर्य हो, लेकिन मैं अपने सौंदर्य का ख्याल रखने के लिए प्राकृतिक चीजों पर ज्यादा भरोसा करती हूं। गर्मियों में चंदन का फेसपैक मुझे अच्छा लगता है। मेरी किट में आपको ये हमेशा मिलेगा। इसके अलावा गर्मियों में मुझे बार-बार मुंह धोने की भी आदत है।’

लगाती हैं लिप लाइनर
एमी अपनी त्वचा के बारे में कहती हैं, ‘मेरी त्वचा पर कुदरत ने बड़ी मेहरबानी की है। जैसा कि मैंने पहले ही बताया है कि मैं हमेशा प्राकृतिक चीजों पर भरोसा करती हूं। प्रसिद्घ कंपनियों का वही मेक-अप प्रसाधन इस्तेमाल करती हूं, जो सिर्फ नेचुरल चीजों से बना होता है। शायद आपने कभी गौर किया हो, मैं होंठों को बहुत ज्यादा आकर्षक बनाने के चक्कर में भी नहीं रहती। मेरे होंठ थोडे़ भरे-भरे हैं, इसलिए मैं लिप लाइनर का उपयोग करती हूं।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें