फोटो गैलरी

Hindi Newsउत्तर प्रदेश को 3838 स्टाफ नर्स चाहिए

उत्तर प्रदेश को 3838 स्टाफ नर्स चाहिए

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के 3838 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को भरने के लिए आयोग ‘स्टाफ नर्स (पुरुष/ महिला) परीक्षा, 2017’ का आयोजन करेगा। उपलब्ध...

उत्तर प्रदेश को 3838 स्टाफ नर्स चाहिए
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 16 Jan 2017 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के 3838 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को भरने के लिए आयोग ‘स्टाफ नर्स (पुरुष/ महिला) परीक्षा, 2017’ का आयोजन करेगा।

उपलब्ध पदों का वर्गीकरण
स्टाफ नर्स (महिला), पद : 3390     
स्टाफ नर्स (पुरुष), पद : 448

योग्यता : विज्ञान विषय के साथ दसवीं में पास हो। बारहवीं के बाद जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा हो या बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री हो। पुरुषों के लिए साइकाइट्री में डिप्लोमा भी जरूरी है। इन योग्यताओं के अलावा यूपी नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल में महिलाओं का नर्स एंड मिडवाइफ के रूप में और पुरुषों का नर्स एंड साइकाइट्री के रूप में पंजीकरण होना भी जरूरी है।

आयु सीमा : 1 जुलाई 2017 को न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष। यूपी के एससी, एसटी और ओबीसी को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये होगा।

शुल्क जमा होगा : 09 फरवरी तक     
ऑनलाइन आवेदन : 13 फरवरी तक
फोन : 0532-2407215 
वेबसाइट :

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें