फोटो गैलरी

Hindi Newsदसवीं पास हैं और ITI का सर्टिफिकेट है तो यहां जरूर करें आवेदन

दसवीं पास हैं और ITI का सर्टिफिकेट है तो यहां जरूर करें आवेदन

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने स्टाइपेंडियरी ट्रेनी, अपर डिविजन क्लर्क और टेक्निशियन के कुल 168 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।  स्टाइपेंडियरी ट्रेनी, पद : 157 योग्यता : 60% अंकों के साथ दसवीं...

दसवीं पास हैं और ITI  का सर्टिफिकेट है तो यहां जरूर करें आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Dec 2016 08:53 PM
ऐप पर पढ़ें

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने स्टाइपेंडियरी ट्रेनी, अपर डिविजन क्लर्क और टेक्निशियन के कुल 168 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। 

स्टाइपेंडियरी ट्रेनी, पद : 157
योग्यता : 60% अंकों के साथ दसवीं (साइंस और मैथ्स) की परीक्षा में पास हो। तय ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो। प्लांट ऑपरेटर ट्रेड के लिए 60% अंकों और फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय के साथ 12वीं पास होना जरूरी।

अपर डिविजन क्लर्क, पद : 10 
योग्यता : 50 फीसदी अंकों के साथ किसी विषय में बैचलर डिग्री हो।

टेक्निशियन/ सी (बॉयलर ऑपरेटर), पद : 01
योग्यता : दसवीं के बाद फर्स्ट क्लास बॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

आयु सीमा (13 दिसंबर 2016 को) : सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। स्टाइपेंडियरी ट्रेनी पद के लिए अधिकतम आयु 22 वर्ष, टेक्निशियन पद के लिए 25 वर्ष और अपर 
डिविजन क्लर्क पद के लिए 27 वर्ष है।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 13 दिसंबर 2016 
आवेदन शुल्क : 100 रुपये 
वेबसाइट के लिए क्लिक करें 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें