फोटो गैलरी

Hindi Newsकोटद्वार में पति समेत पांच पर दहेज हत्या का केस

कोटद्वार में पति समेत पांच पर दहेज हत्या का केस

नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत जयानंद भारतीय मार्ग निवासी एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर पुलिस ने मृतका के पति समेत ससुर, सास, ननद और भाई पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले...

कोटद्वार में पति समेत पांच पर दहेज हत्या का केस
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 17 Apr 2017 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत जयानंद भारतीय मार्ग निवासी एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर पुलिस ने मृतका के पति समेत ससुर, सास, ननद और भाई पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में मृतका के पिता की ओर से हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी गई थी।रविवार को जयानंद भारतीय मार्ग निवासी दीपक रावत की 28 वर्षीय पत्नी ज्योति को अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। तब दीपक ने पुलिस को बताया था कि शनिवार रात को खाना खाने के बाद वह देर रात तक बाहर के कमरे में टीवी देख रहा था और वहीं पर सो गया। उसकी पत्नी ज्योति अंदर वाले कमरे में सो गई थी। अगले दिन सुबह पांच बजे अंदर के कमरे में जाने के लिए उठा तो दरवाजा बंद था और अंदर से कुंडी लगी हुई थी। जब उसने अंदर कमरे में झांका तो उसकी पत्नी ज्योति पंखे से लटकी हुई थी। इसके बाद उसने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी और दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा। 108 सेवा से ज्योति को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने के बाद नैनीडांडा ब्लॉक के उनियाल मोक्षण गांव से कोटद्वार के सरकारी अस्पताल पहुंचे मृतका ज्योति के पिता गजेन्द्र सिंह ने दीपक और उसके परिजनों पर ज्योति को टार्चर करने का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई थी। उनका कहना था कि ससुराल पक्ष के लोग आये दिन ज्योति को परेशान करते थे। कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल ने बताया कि मृतका ज्योति के पिता गजेन्द्र सिंह की तहरीर के आधार पर दीपक रावत, ससुर उमेश्वर सिंह, सास, देवर सोनू व ननद बबली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें