फोटो गैलरी

Hindi Newsकोडरमा में अवैध क्रशर और खदानों पर छापामारी, छह पर प्राथमिकी

कोडरमा में अवैध क्रशर और खदानों पर छापामारी, छह पर प्राथमिकी

कोडरमा में जिला खनन टॉस्क फोर्स की टीम ने 20 मई को डोमचांच प्रखंड में संचालित अवैध क्रशर संचालकों के यहां छापामारी की। भनक लगते ही अवैध पत्थर भंडारण और क्रशर संचालन करनेवाले भाग खडे़ हुए। इन क्रशर...

कोडरमा में अवैध क्रशर और खदानों पर छापामारी, छह पर प्राथमिकी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 21 May 2017 02:11 AM
ऐप पर पढ़ें

कोडरमा में जिला खनन टॉस्क फोर्स की टीम ने 20 मई को डोमचांच प्रखंड में संचालित अवैध क्रशर संचालकों के यहां छापामारी की। भनक लगते ही अवैध पत्थर भंडारण और क्रशर संचालन करनेवाले भाग खडे़ हुए। इन क्रशर संचालकों द्वारा अवैध पत्थर भंडारण कर क्रशर के माध्यम से चिप्स बनाने का व्यवसाय किया जा रहा है। टीम में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, सहायक खनन पदाधिकारी राजेश लकड़ा, डोमचांच थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ संयुक्त अभियान चलाया।

मामले में 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए खनन पदाधिकारी डोमचांच थाना में आवेदन दिया है। जिन लोगों के खिलाफ अवैध भंडारण का मामला दर्ज किया जा रहा है, उसमें ताराटांड़ मौजा के उमेश मेहता (पिता-मुखलाल मेहता, ग्राम महेशपुर, डोमचांच), चैनपुर मौजा में अवैध भंडारण के लिए बालमुकुंद मेहता (ग्राम गुहदर, डोमचांच), नीरु पहाडी के नीचे गेंदवाडीह में अवैध भंडारण के लिए सुभाष साव (डोमचांच), अजय साव (लोकाई), सोनू यादव (पिता-शंभु यादव, ग्राम नगरखारा,जलवाबाद कोडरमा) और उदय मेहता(पिता-रामकृष्ण मेहता, मेहता भवन शहीद चौक, डोमचांच) शामिल हैं। इन लोगों के विरुद्ध झारखंड खनिज विक्रेता नियमावली 2007 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है। हालांकि छापामारी में प्राप्त बोल्डर और चिप्स को जब्त कर लाया नहीं जा सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें