फोटो गैलरी

Hindi Newsभूविवाद मारपीट, फायरिंग कर फैलाया दहशत

भूविवाद मारपीट, फायरिंग कर फैलाया दहशत

एक एकड़ में लगी केला घौर की लूट, मारपीट में दो घायल महेशखूंट थाना क्षेत्र के सलीम नगर गांव की घटनाछानबीन में जुटी पुलिस, घायलों का चल रहा इलाजदूसरे पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी...

भूविवाद मारपीट, फायरिंग कर फैलाया दहशत
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Feb 2017 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

एक एकड़ में लगी केला घौर की लूट, मारपीट में दो घायल महेशखूंट थाना क्षेत्र के सलीम नगर गांव की घटनाछानबीन में जुटी पुलिस, घायलों का चल रहा इलाजदूसरे पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

महेशखूंट(खगड़िया)। संवाद सूत्र

भूमि विवाद में महेशखूंट थाना क्षेत्र के सलीमनगर गांव में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के खेतों में जबरन घुसकर एक एकड़ में लगी केला के घौर को काटकर लूट लिया। विरोध करने पर दूसने पक्ष के लोगों की न केवल जमकर मारपीट की गई बल्कि कई राउंड फायरिंग भी किया। मारपीट में दो लोगों के घायल होने की खबर है। दोनों घायल क्रमश: मोहम्मद रब्बान खां व मतीन खां का इलाज चल रहा है। पीड़ित के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी कई राउंड फायरिंग की भी बात कही है, लेकिन पुलिस ने फायरिंग की बात से साफ इंकार कर रही है। घटना रविवार की है। घटना का कारण वहीं एक एकड़ जमीन है जिस पर केला का घौर लगा हुआ था। दोनो पक्ष इस जमीन को अपना बताया रहा है। एक पक्ष के मोहम्मद जियाउद्दीन खां ने बताया रविवार को गांव के ही नोखेज खां, रब्बान खां, शब्बान खां, मतीन खां, फुच्चा खां, हेहाल खां, जावेद खां, इमरान खां, सलमान खां, तौसीफ खां, रिजवान खां आदि ने हथियार से लैस होकर उनके केला का खेत पहुंचा और करीब एक एकड़ जमीन में लगी केला का घौर काटकर लूट लिया। विरोध करने पर इन लोगों ने उनके घर पर आकर करीब दस राउण्ड फायरिंग भी की। मोहम्मद जियाउद्दीन ने बताया कि वे लोग किसी तरह जान बचाकर भागे। बलाल खां ने बताया इस गोली का शिकार हम भी हो जाते लेकिन खुदा ने हमें बचा लिया। वहीं आरोपी पक्ष के लोगों ने बताया कि उन लोगों को एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। वे लोग निर्दोष हैं। इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि फायरिंग की बात बिल्कुल गलत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें