फोटो गैलरी

Hindi Newsसहरसा-बरौनी समेत कटिहार रूट की कई ट्रेनें 17 फरवरी तक रद्द

सहरसा-बरौनी समेत कटिहार रूट की कई ट्रेनें 17 फरवरी तक रद्द

कोहरे के कारण 17 दिसंबर से 15 जनवरी 2017 तक रद्द की गयी कई ट्रेनों की समय अवधि बढ़ा दी गयी है। सहरसा-बरौनी सहित कटिहार रूट की आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के रद्द करने की समय अवधि बढ़ाकर 15 से 17 फरवरी तक...

सहरसा-बरौनी समेत कटिहार रूट की कई ट्रेनें 17 फरवरी तक रद्द
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 12 Jan 2017 09:48 PM
ऐप पर पढ़ें

कोहरे के कारण 17 दिसंबर से 15 जनवरी 2017 तक रद्द की गयी कई ट्रेनों की समय अवधि बढ़ा दी गयी है। सहरसा-बरौनी सहित कटिहार रूट की आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के रद्द करने की समय अवधि बढ़ाकर 15 से 17 फरवरी तक कर दी गयी है। वहीं 4 ट्रेनें 15 फरवरी तक सप्ताह में एक दिन रद्द रहेगी। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि कोहरे के दौरान यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन के लिए यह निर्णय लिया गया है। सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस (15275) 15 फरवरी और बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस (15276) 16 फरवरी तक रद्द रहेगी।

सियालदह-दिल्ली (13119) 16 फरवरी तथा 13120 दिल्ली-सियालदह 18 फरवरी तक रद्द रहेगी। डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम 15909 को 15 फरवरी और 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम को 16 फरवरी तक रद्द किया गया है। वहीं 12505 गुवाहाटी- आनंद बिहार एक्स. 15 फरवरी तथा 12506 आनंद बिहार-गुवाहाटी 17 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसके अलावा 15209 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्स. सप्ताह में रविवार, 15210 अमृतसर-सहरसा शुक्रवार तथा 12023/24 हावड़ा-पटना जनशताब्दी गुरुवार को रद्द रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें