फोटो गैलरी

Hindi Newsकाउंसिलिंग के लिए पहुंचे जीजा-साले में मारपीट

काउंसिलिंग के लिए पहुंचे जीजा-साले में मारपीट

कोतवाली स्थित महिला सेल में काउंसिलिंग के दौरान जीजा और साले पुलिस की मौजूदगी में ही आपस में भिड़ गए। दोनों में मारपीट शुरू हो गई। एसएसआई ने किसी तरह दोनों को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। बाजपुर रोड...

काउंसिलिंग के लिए पहुंचे जीजा-साले में मारपीट
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Apr 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली स्थित महिला सेल में काउंसिलिंग के दौरान जीजा और साले पुलिस की मौजूदगी में ही आपस में भिड़ गए। दोनों में मारपीट शुरू हो गई। एसएसआई ने किसी तरह दोनों को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। बाजपुर रोड निवासी एक व्यक्ति की बेटी की शादी बीते वर्ष जनवरी में मुरादाबाद के जोया निवासी युवक से हुई थी। शादी में लड़की का मामा मध्यस्थ था। शादी के बाद पति-पत्नी के विवाद के चलते विवाहिता आठ महीने से मायके में रह रही है। विवाहिता ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसी को लेकर कोतवाली स्थित महिला सेल में दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। मंगलवार को दोनों पक्ष काउंसिलिंग के लिए कोतवाली आए थे। इस बीच विवाहिता के पिता और बिचौलिया साले के बीच विवाद हो गया, दोनों कोतवाली में ही भिड़ गए। विवाहिता के पिता ने आरोप लगाया कि मध्यस्थ बनकर उसने बेटी को गलत लोगों के चंगुल में फंसा दिया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में पुलिस की मौजूदगी में ही मारपीट शुरू हो गई। मौके पर पहुंचे एसएसआई लाखन सिंह ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग कराया और हिरासत में ले लिया। एसएसआई लाखन सिंह ने बताया कि दोनों जीजा-साले का धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें