फोटो गैलरी

Hindi Newsकाशीपुर में दिनदहाड़े मासूम का अपहरण

काशीपुर में दिनदहाड़े मासूम का अपहरण

शहर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर मां के साथ आइसक्रीम खाने आए मासूम का बाइक सवार ने अपहरण कर लिया। महिला ने पड़ोसी की मदद से चैती चौराहे तक बाइक सवार का पीछा भी किया, लेकिन वह...

काशीपुर में दिनदहाड़े मासूम का अपहरण
Thu, 25 May 2017 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर मां के साथ आइसक्रीम खाने आए मासूम का बाइक सवार ने अपहरण कर लिया। महिला ने पड़ोसी की मदद से चैती चौराहे तक बाइक सवार का पीछा भी किया, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। रोते-बिलखते आईटीआई थाने पहुंची महिला ने बच्चे के अपहरण की सूचना दी। वहीं घटनास्थल काशीपुर बाजार होने के कारण आईटीआई थाना प्रभारी ने मामले की सूचना कोतवाली एसएसआई को देकर महिला को वहीं भेज दिया।यूपी के ग्राम पथपुरी, बिलासपुर की सरिता देवी यहां कविनगर में बेटी सुरभि और दो साल के बेटे अभिनव के साथ किराये के मकान में रहती है। पत्नी से अनबन होने के कारण दो-तीन दिन पहले ही पति घर छोड़कर चला गया। गुरुवार को सरिता बेटे अभिनव और बेटी सुरभि के साथ बाजार आई थी। बेटे ने आइसक्रीम खाने की जिद की तो वह कोतवाली के पास बच्चों को आइसक्रीम खिलाकर उसके रुपये दे रही थी। इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर आया एक युवक मां के बराबर में खड़े अभिनव को जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गया। महिला चप्पल छोड़कर पैदल ही महाराणा प्रताप चौक तक बाइक सवार के पीछे दौड़ी। इस बीच उसने फोन कर अपने पड़ोसियों को भी बुला लिया। महिला ने पड़ोसियों के साथ बाजपुर रोड पर चैती चौराहे तक बाइक सवार को देखा, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। महिला रोते-बिलखते आईटीआई थाने पहुंच गई। महिला ने वहां मौजूद आईटीआई थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान को आपबीती सुनाई। अपहरण की सूचना पर आईटीआई थाना प्रभारी भी हरकत में आ गए। घटनास्थल काशीपुर होने से उन्होंने इसकी सूचना एएससआई वीरेंद्र रमोला को दी। सूचना पर पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है। पति पर जताया अपहरण का शककाशीपुर। सरिता देवी ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। पति रामनगर रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे। दो-तीन महीने से उसका पति से विवाद चल रहा था। इस पर दो-तीन दिन पहले पति घर छोड़कर चले गए। बताया कि पति एक बच्चा रखने की जिद कर रहे थे, लेकिन उसने मना कर दिया। सरिता ने अपने पति पर भी वारदात में शामिल होने का शक जताया है।मोबाइल से जानकारी मिली थी, लेकिन महिला कोतवाली नहीं पहुंची। पूरा मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। -वीरेंद्र रमोला, एसएसआई, काशीपुर पति-पत्नी का विवाद सामने आया है। महिला को कोतवाली भेजा गया था, लेकिन वह कोतवाली नहीं पहुंची। -डॉ.जगदीश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें