फोटो गैलरी

Hindi Newsखेत में पानी लगाते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

खेत में पानी लगाते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

चकेरी। हिंदुस्तान संवाद कोयला नगर में शनिवार सुबह एक युवक खेत में पानी लगाते समय करंट की चपेट में आ गया। युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े और उसे किसी तरह बचाया। परिजन युवक को गंभीर हालत में...

खेत में पानी लगाते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 May 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चकेरी। हिंदुस्तान संवाद कोयला नगर में शनिवार सुबह एक युवक खेत में पानी लगाते समय करंट की चपेट में आ गया। युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े और उसे किसी तरह बचाया। परिजन युवक को गंभीर हालत में रामादेवी स्थित कांशीराम ट्रामा सेंटर ले गए,जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चकेरी के कोयला नगर निवासी अरविन्द राजपूत किसान हैं। अरविन्द रोज की तरह शनिवार को सुबह साढ़े पांच बजे खेत में पानी लगाने के लिए पहुंचा और ट्यूबवेल से खेत में पानी लगाने लगा। इस दौरान खेत के पास बने मकान से आए अर्थिंग के खुले पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से उसे करंट लग गया। आनन फानन लोगों ने किसी तरह से करंट से बचाया और इसकी जानकारी परिजनों को दी। घटना के बाद से मृतक की पत्नी सीता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें