फोटो गैलरी

Hindi Newsछत पर बंदर, सड़क पर कुत्तों की दहशत

छत पर बंदर, सड़क पर कुत्तों की दहशत

शीतलहर के चलते मंगलवार को इण्टरमीडिएट तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया। अब स्कूल सुबह 10 बजे से खोले जाएंगे। इससे पहले अगर कोई स्कूल खुलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को न्यूनतम...

छत पर बंदर, सड़क पर कुत्तों की दहशत
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 06 Dec 2016 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

शीतलहर के चलते मंगलवार को इण्टरमीडिएट तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया। अब स्कूल सुबह 10 बजे से खोले जाएंगे। इससे पहले अगर कोई स्कूल खुलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10.7 और अधिकतम 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा। नमी का प्रतिशत अधिक होने के कारण सुबह से कोहरा और धुंध इतनी ज्यादा थी कि सूर्य के दर्शन नहीं हुए। सुबह के वक्त कोहरा काफी घना था और दृश्यता कम हो गई थी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कोहरा और ठण्डक को देखते हुए इण्टरमीडिएट तक के सभी बोर्डों के स्कूलों को आदेश दिया है कि वे 10 बजे से पहले स्कूल न लगाएं। यदि किसी भी स्कूल में इसका उल्लंघन होता पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह आदेश 10 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार यादव के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक खुलेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें